जबलपुर। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की एक अदालत में पदस्थ न्यायाधीश पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के गंभीर आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और रजिस्ट्रार विजिलेंस को लिखित शिकायत की है। इस शिकायत की जांच चल रही है।
उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल मोहम्मद फहीम अनवर ने बताया कि एक न्यायाधीश के खिलाफ शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण किए जाने की शिकायत एक युवती ने की है। इसकी जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
रीवा निवासी शासकीय सेवारत पीड़िता का आरोप है कि शादी की तैयारियों के नाम पर न्यायाधीश ने अपने शासकीय निवास में बुलाकर उसके साथ दुष्कृत्य किया। इसके बाद एक करोड़ रुपए के दहेज की लालच में दूसरी लड़की से शादी कर रहा है।
पीड़िता ने विगत दिवस हाईकोर्ट बार एसोसिएशन पहुंचकर महिला अधिवक्ताओं को आवेदन देकर अन्याय के खिलाफ सहायता मांगी थी। इस पर महिला अधिवक्ताओं के आग्रह पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदर्श मुनि त्रिवेदी ने आपात बैठक बुलाकर रजिस्ट्रार जनरल को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की।