Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लालू यादव ने रजनीतिक पत्र लिख जेल मैनुअल की उड़ाई धज्जी : नीरज कुमार - Sabguru News
होम Bihar लालू यादव ने रजनीतिक पत्र लिख जेल मैनुअल की उड़ाई धज्जी : नीरज कुमार

लालू यादव ने रजनीतिक पत्र लिख जेल मैनुअल की उड़ाई धज्जी : नीरज कुमार

0
लालू यादव ने रजनीतिक पत्र लिख जेल मैनुअल की उड़ाई धज्जी : नीरज कुमार

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल छोड़ चुके डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह को मनाने की कोशिश के तहत जेल में बंद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पत्र लिखने को लेकर सीधा हमला बोला और कहा कि यादव ने राजनीतिक पत्र लिखकर जेल मैनुअल की धज्जी उड़ाई है।

बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव, जेल में दरबार लगाने से मन नहीं भरा तो अब पुनः जेल मैनुअल की धारा 999 की धज्जी उड़ा दी। यह धारा स्पष्ट करता है कि कैदी द्वारा राजनीतिक पत्र व्यवहार नहीं किया जा सकता है।

कुमार ने यादव के राजनीतिक पत्र व्यवहार को लेकर जेल अधीक्षक पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि जेल मैनुअल की धारा 999 कैदी को राजनीतिक पत्र लिखने का अधिकार नहीं देता तो फिर जेल अधीक्षक ने इसकी अनुमति कैसे दी। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है। वह जान लें कि कानून के हाथ लंबे होते हैं।

राजद के कद्दावर नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह के पार्टी छोड़ने की खबर के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें मनाने के लिए जेल से गुरुवार को भावनात्मक चिट्ठी लिख कर चार दशक पुराने संबंधों का हवाला देते हुए पूरे अधिकार के साथ कहा कि चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल-बैठकर ही विचार किया है। आप जल्द स्वस्थ हों, फिर बैठ के बात करेंगे। आप कहीं नहीं जा रहे हैं, समझ लीजिए। आपका लालू प्रसाद।

इससे पहले फेफड़े में संक्रमण के कारण दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आईसीयू में भर्ती डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को ही वहीं से राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने की जानकारी दी। उन्होंने पत्र में कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीठ पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं। पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम जनों ने बड़ा स्नेह दिया, मुझे क्षमा करें।

गौरतलब है कि पूर्व सांसद रामा सिंह को राजद में लाए जाने की चर्चा के बाद से ही डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह नाराज थे। लालू प्रसाद यादव ने भी उन्हें मनाने की कोशिश की, इसी बीच यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने डॉ. सिंह को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया था कि एक लोटा समुद्र से निकल जाए तो कोई फर्क नहीं पड़ता।’ ऐसा समझा जाता है कि डॉ. सिंह इससे काफी क्षुब्ध थे और अपमानित महसूस कर रहे थे। अंत में उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया। डॉ. सिंह फिलहाल एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं।