जयपुर । मुख्य व्यावसायिक घराना आर के ग्रुप ने नेशनल हाउसिंग बैंक से लाइसेंस प्राप्त करने के बाद आज वंडर होम फायनेंस लिमिटेड कम्पनी शुरू करने की घोषणा की है।
आर के समूह के अध्यक्ष अशोक पाटनी ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि कम कागजी खानापूर्ति के साथ एक सप्ताह में ऋण सुलभ कराने के उद्देश्य से यह कम्पनी पंचायत पट्टे पर भी ऋण देगी।
प्रथम चरण में इसकी नौ शाखाएं जयपुर में 4, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़ और राजसमसन्द में एक एक संचालित हैं। कम्पनी की एक माह में इस प्रकार की 20 शाखाएं और खोलने की योजना है।
कम्पनी के निदेशक संजय सिंह राजावत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के अंत तक हम अपनी सेवाओं का विस्तार पड़ोसी राज्य गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में करेगें। आगामी कुछ वर्षो में हमारा पूरे भारत वर्ष में परिचालन शुरू करने का लक्ष्य है।