Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में आरएलपी ने लम्पी स्किन के विरोध में किया प्रदर्शन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में आरएलपी ने लम्पी स्किन के विरोध में किया प्रदर्शन

अजमेर में आरएलपी ने लम्पी स्किन के विरोध में किया प्रदर्शन

0

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी)ने लम्पी स्किन बीमारी से ग्रस्त गाय के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया

आरएलपी के जिलाध्यक्ष आशीष सोनी के नेतृत्व में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का समूह हाथों में बैनर, तख्तियां एवं लम्पी स्किन ग्रसित गाय को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचा। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार पर गौवंश की अनदेखी का आरोप लगाते हुए इसे शर्मनाक बताया तथा कलेक्टर अंशदीप को दोनों सरकारों के खिलाफ ज्ञापन देकर बीमारी से ग्रस्त गायों के उपचार की मांग की।

जिलाध्यक्ष नी ने कहा कि यह शर्म की बात है कि विदेश से चीतों को लाने के लिए सौ करोड़ खर्च किए गए और देश में मर रही गायों के लिए खड्डे भी नहीं खोदे जा रहे। गौ माता के नाम पर राजनीति करने वाली केंद्र सरकार ‘चीता प्लेन में, गाय क्रेन में’ की जिस नीति पर काम कर रही है इसके लिए केंद्र को डूब मरना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौ माता की केंद्र सरकार को हाय लगेगी और 2024 मे परिणाम सामने आएंगे।

सोनी ने राज्य की गहलोत सरकार को भी इसी मुद्दे पर जमकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार ग्रामीण ओलंपिक खेलों में व्यस्त रहकर गौ माता की ओर ध्यान नहीं दे रही। उन्हें भी परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि नसीराबाद रोड डंपिंग यार्ड मे चील कौए मृत गायों को नोच नोचकर खा रहे हैं जो दुखद स्थिति है। सोनी ने कहा कि गौ माता मे 36 कोटि देवी देवता बसते हैं। हिन्दू संस्कृति में इसीलिए गाय को गौ माता का दर्जा दिया गया है।