पटना। बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल के बाद उसके नेतृत्व वाले महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में भी आज टूट हो गई।
रालोसपा की प्रदेश महासचिव स्वीटी प्रिया के साथ ही पार्टी के कई नेताओं ने जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में जदयू में शामिल होने की घोषणा की। इन नेताओं को राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने जदयू की सदस्यता ग्रहण कराई। इनकेेे साथ ही राजद के भी कई नेता जदयू में शामिल हो गए।
बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर दलबदल जारी है। मंगलवार को ही राजद के पांच विधान परिषद सदस्य दिलीप राय, राधाचरण शाह, संजय प्रसाद, मो. कमर आलम और रणविजय कुमार सिंह जदयू में शामिल हो गए थे। इन विधान पार्षदों के जदयू में शामिल होने को मुख्य विपक्षी राजद के लिए इस चुनावी वर्ष में बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा।