Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जलगांव सड़क हादसे में 15 मजदूरों की मौत, कोविंद व मोदी ने जताया दुख - Sabguru News
होम India City News जलगांव सड़क हादसे में 15 मजदूरों की मौत, कोविंद व मोदी ने जताया दुख

जलगांव सड़क हादसे में 15 मजदूरों की मौत, कोविंद व मोदी ने जताया दुख

0
जलगांव सड़क हादसे में 15 मजदूरों की मौत, कोविंद व मोदी ने जताया दुख

जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में किंगांव के समीप अंकलेश्वर-बुरहानपुर राजमार्ग पर सोमवार तड़के एक ट्रक के पलट जाने से उसमें सवार छह महिलाओं और दो बच्चों समेत 15 मजदूरों की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि सभी मजदूर धुले जिले शाहदा में पपीते की फसल तोड़ने के बाद ट्रक से वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दर्दनाक दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है।

कोविंद ने ट्वीट कर कहा कि यह जानकार गहरा दुख हुआ कि महाराष्ट्र के जलगांव के निकट मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को ले जा रहे ट्रक के पलटने के कारण कई लोगों की जानें चली गयी हैं। मेरी चिंताएं एवं प्रार्थना उनके परिजनों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

नायडू ने कहा कि महाराष्ट्र के जलगांव में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों के मारे जाने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र होने की कामना करता हूं।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहलाने वाला ट्रक हादसा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना।

मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस हादसे में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधान मंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं जबकि गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अशोक जगन वाघ (40), संगीता अशोक वाघ (25),सागर अशोक वाघ (03), नरेंद्र वामन वाघ (25), कमलाबाई रमेश मोरे (45), शारदा रमेश मोरे (15), गणेश रमेश मोरे (05), संदीप युवराज भालेराव (25), दुर्गा संदीप भालेराव (20), सबनूर हुसन तडवी (53), दिलदार हुसैन तड़वी (20), शेख हुसन शेख मन्यार, दिगंबर माधव सपकाले (55), सरफराज कासम तड़वी (32) वर्ष के रूप में हुई हैं। एक व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को जलगांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक और पपीता व्यवसायी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है।