Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Road Accident in Jodhpur : भीषण सड़क हादसे में 16 की मौत - Sabguru News
होम Breaking Road Accident in Jodhpur : भीषण सड़क हादसे में 16 की मौत

Road Accident in Jodhpur : भीषण सड़क हादसे में 16 की मौत

0
Road Accident in Jodhpur : भीषण सड़क हादसे में 16 की मौत
road-accident-in-jodhpur-killed-16-and many-injured
road-accident-in-jodhpur-killed-16-and many-injured
road-accident-in-jodhpur-killed-16-and many-injured

जोधपुर। जोधपुर जिले के बालेसर थाना क्षेत्र में आज एक बस और कैम्पर की टक्कर से महिलाओं और बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बालेसर के आठ लोग कैम्पर से शोक व्यक्त करने जोधपुर में रिश्तेदार के यहां गए थे। वहां से वे लौट रहे थे कि मध्यान्ह करीब एक बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 125 पर ढाढणिया और खेतासर गांव के पास कैम्पर विपरीत दिशा से आ रही बस से टकरा गई।

इससे कैम्पर में सवार आठों लोगों की मौत हो गई जबकि बस में सवार आठ लोगों की मौत हुई और पांच घायल हो गए। सभी घायलों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल भेजा गया, जहां तीन घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में श्रवणसिंह (29), प्रेम तंवर (25), मूलसिंह (25), गुलाब तंवर (35), फूलकंवर (70) पूजा (तीन), शकीना (60), नारायण राम (21), रावलराम (तीन) कालूराम (72), चनणाराम (50), गोकुल राम (30), एमणी (50), हरमाना राम (30), आम्ब सिंह (40), और स्वरूप कंवर (35) हैं जबकि घायलों में इलियास (33), दिया बाना (23), अर्जुनराम (18), भंवरलाल (25) और यशपाल (19) हैं।

मृतकों के परिजनों को एक एक लाख रुपए देने की घोषणा

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर जिले में बालेसर के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक एक लाख रुपए और घायलों को नियमानुसार सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए।

गहलोत ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को शीघ्र एवं बेहतर चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस भीषण हादसे की सूचना से मैं व्यथित हूं और मृतकों के परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

इससे पहले गहलोत ने जयपुर जिले के जोबनेर में गुरुवार को हुए सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को भी एक-एक लाख रुपए की सहायता मुहैया कराई।