ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप जैन आदित्य की कार से टक्कर में घायल हुए श्रम राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ के रिश्तेदार की सोमवार को फरीदाबाद के फोर्टिस अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
शहर के मोहल्ला नदीपुरा निवासी मोहनलाल पंथ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते पांच दिन पूर्व 24 फरवरी को देर शाम को करीब सात बजे उनके साले का लड़का उनका भतीजा पंकज वर्मा उर्फ शीलू पुत्र चंद्रभान वर्मा व मोहल्ला बड़ापुरा निवासी नौसाद खां पुत्र मुन्ने खां अपनी मोटरसाइकिल से राजमार्ग-44 पर स्थित पेट्रोल पंप सेे ऑफीसर्स कॉलोनी पहुंचे थे कि तभी ललितपुर से झांसी जा रही कार के चालक पूर्व केन्द्रीय मंत्री लापरवाही व तेजगति से चलाकर गलत साइड आकर मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे सीलू व नौसाद को सिर व सीने में गंभीर चोटें आईं और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
उक्त घटना को इफको की दुकान पर बैठे मनमोहन पंथ व भगवत दयाल वर्मा एवं अन्य लोगों ने देखा और मौके पर जाकर दोनों बाइक सवार घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन यहां पंकज उर्फ सीलू की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया और झांसी में भी उसकी हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली रेफर कर दिया, जिस पर परिजन उसे उपचार के लिए फरीदाबाद में फोर्टिस अस्पताल में ले गए, जहां उपचार के दौरान सीलू की आज सोमवार को मौत हो गई।
कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के खिलाफ धारा 279, 337, 338, 304ए और 427 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।