उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के भींडर में एक खेत में ट्यूबवेल की खुदाई देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ में कार के घुस जाने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार रविवार देर रात मांगीलाल मेघवाल के खेत में खोदी जा रही ट्यूबवेल को देखने के लिए कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उसी समय देर रात करीब ग्यारह बजे एक अनियंत्रित कार भीड़ में घुस गई और उसकी चपेट में आने से ट्यूबवेल खोदने का काम संभाल रहे पूरण अहीर, श्रमिक भगवती लाल एवं महेंद्र मीणा तथा ग्रामीण नरेंद्र सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घायलों को उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हादसे के बाद कार को जब्त कर लिया गया और इस मामले में कार में सवार चार युवकों को हिरासत में लिया गया हैं।
हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सोशल मीडिया के जरिए दुख प्रकट किया हैं। बिड़ला ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह हादसा काफी पीड़ादायक है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।