अजमेर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अधीन अजमेर स्थित केंद्रीय बस स्टैंड कार्यालय एवं कार्यशालाओं में आज पचास फीसदी कार्मिकों के आने से रौनक लौट आई।
अब सज्य सरकार की मॉडिफाइड अनलॉक-2 गाइडलाइन का इंतजार है और इससे रोडवेज बसों के संचालन के बारे में पता चल पाएगा। अजमेर के रोडवेज कार्यालय एवं वर्कशॉप में कार्मिकों ने कार्य शुरू किया है लेकिन बसों के संचालन के बारे में अभी कोई सूचना नहीं हैं और सरकारी गाइडलाइन के बाद निगम के सीएमडी महेंद्र सोनी ऑनलाइन बैठक लेकर दिशानिर्देश जारी करने की खबर है।
अजमेर जिला मुख्यालय पर प्रभारी रोमेश यादव ने बताया कि केंद्रीय बस स्टैंड एवं वर्कशॉप में लॉकडाउन में अप्रैल से संचालन बंद के कारण खड़ी बसों की साफ सफाई, सेनेटाइजेशन आदि का कार्य किया गया है और कुछ का बस स्टैंड अथवा डिपो में कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि अजमेर केंद्रीय बस स्टैंड पर बसों के संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी है और चालकों एवं परिचालकों को भी सूचित कर दिया गया है। मुख्यालय से आदेश मिलते ही बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।