जयपुर । राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम श्रमिक संगठनों की हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रही जिसके कारण प्रदेश में रोड़वेज बसों के चक्के जाम होने से यातायात पूरी तरह से ठप रहा।
बसों की हड़ताल के कारण आज बस स्टेंड पर सन्नाटा पसरा हुआ है और बसों के लिये पहुचें कुछेक भुले भटके यात्रियों को निराश लौटना पड़ रहा है। रोड़वेज बसों के चक्का जाम होने के कारण निजी बस आपरेटरों की चांदी हो गयी है जिसके कारण यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है।
हड़ताल का सर्वाधिक असर ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ा है जिसके कारण ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन मार्गो पर निजी बस आॅपरेटर जानवरों की तरह यात्रियों को बस में ठुंस रहे है।
राज्य सरकार की ओर से आम जनता की परेशानी के मद्देनजर वैकल्पिक व्यवस्था का दावा फैल हो गया है और बस स्टेंड पर पहुंचने वाले किसी भी यात्री को बसें नही मिल रही है। बस स्टेंड़ पर श्रमिक संगठनों के कर्मचारी नेताओं के साथ बैठे हुये है।