हिसार। किलोमीटर स्कीम घोटाले में दोषी पाये गये संचालकों की बसों को ठेके पर लेने के हरियाणा सरकार के फैसले के खिलाफ रोडवेज कर्मचारी 15 मार्च को करनाल स्थित मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय का घेराव करेंगे।
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की एक बैठक आज यहां हिसार डिपो कार्यकारिणी की बैठक में हुई जिसके बाद बताया गया कि हरियाणा रोडवेज ज्वाइंट एक्शन कमेटी के आह्वान पर 15 मार्च को करनाल में मुख्यमंत्री के कैंम कार्यालय का घेराव किया जायेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रांतीय मुख्य सलाहकार रमेश सैनी ने आरोप लगाया कि एक ओर तो भारतीय जनता पार्टी (BJP)- जननायक जनता पार्टी (JJP) गठबंधन सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार खत्म करने के बड़े-बड़े दावे कर रही है वहीं दूसरी ओर किलोमीटर स्कीम में हुए घोटाले के दोषी बस संचालकों की ब्लैक लिस्ट हो चुकी 510 बसें ठेके पर ले रही है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त स्कीम की शर्तों के विपरीत बिना टेंडर के ली जा रही इन बसों को पार्किंग में, जीएसटी में, रोडवेज डीजल पंपों से डीजल देने जैसी अनेक प्रकार की छूटें दी जा रही हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डिपो महाप्रबंधकों की मर्जी के खिलाफ अप्रशिक्षित चालकों से 400-500 किलोमीटर तक की दूरी के अंतर्राज्यीय लंबे मार्गों पर बसें चलाने के आदेश दिए गए हैं जो राज्य परिवहन विभाग को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ आम जनता के जान-माल के साथ खिलवाड़ है।