काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक तेल टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य झुलस गए। इस हादसे के बाद पांच लोग लापता हैं।
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने बताया कि काबुल में शनिवार रात तेल के एक टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम नौ लेागों की मौत हो गई और अन्य 14 झुलस गए। उन्होंने बताया कि उत्तरी प्रांतों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय मार्ग पर एक टैंकर में विस्फोट से आग लग गई।
हादसे के दौरान राजधानी के अंदर आने के लिए करीब 50 तेल टैंकर खड़े थे जो आग लगने से नष्ट हो गए और आग से एक पेट्रोल पम्प स्टेशन, कई दुकानें और घरों को नुकसान पहुंचा है।
आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल कर्मियों को लगाया गया। इस हादसे में प्रभावितों की भी मदद की जा रही है।
यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि आतंकवादियों ने टैंकर में बम लगया होगा जिससे यह हादसा हुआ। एक टैंकर चालक ने इस बात की पुष्टि भी की है। विस्फोट के बाद बिजली के तार के क्षतिग्रस्त होने से राजधानी काबुल के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।