Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भरतपुर में इंडिया बल बैंक का 33 लाख रूपए से भरा ATM उखाडा - Sabguru News
होम Rajasthan Bharatpur भरतपुर में इंडिया बल बैंक का 33 लाख रूपए से भरा ATM उखाडा

भरतपुर में इंडिया बल बैंक का 33 लाख रूपए से भरा ATM उखाडा

0
भरतपुर में इंडिया बल बैंक का 33 लाख रूपए से भरा ATM उखाडा

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के कस्वा जुरहरा में पुलिस थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर बदमाशों द्वारा 33 लाख रुपए से भरे एक एटीएम को उखाड़ कर ले जाने का मामला सामने आया है।

प्राइवेट इंडिया बल बैंक के इस एटीएम में गुरुवार को ही 33 लाख रुपए डाले गए थे। पता चला है कि कस्बे के सहसन तिराहे पर बैंक के इस एटीएम को बदमाशों ने रस्सी से बांधकर एक गाड़ी से इतनी ताकत के साथ खींचा कि एटीएम अपनी फाउंडेशन से उखड़ गया।

बाद में बदमाश इस एटीएम को उठा कर गाड़ी में रख फरार हो गए। बताया गया है कि इस प्राइवेट कंपनी की एजेंसी इमरान चौधरी नाम के व्यक्ति ने ले रखी है और दुकान में एटीएम मशीन लगा रखी है। रात में वह इत्येक बूथ की शटर लगा कर चला जाता है।

रोजाना की तरह बीती रात को भी इमरान चौधरी एटीएम बूथ का ताला लगाकर घर चला गया था। लेकिन रात को कुछ बदमाशों ने एटीएम बूथ की पूरी शटर को ही दुकान से निकाल कर बगल वाली दुकान के सामने रख दिया।

बदमाशों में शटर के अंदर लगे कांच के गेट को भी तोड़ दिया। इसके बाद बदमाशों ने एटीएम मशीन को रस्सी से बांधा और रस्सी का दूसरा हिस्सा एक गाड़ी से बांध कर उसे तेज से खींच उखाड़ लिया। उसके बाद उन्होंने एटीएम मशीन को गाड़ी में रखा और फरार हो गए।

वारदात का पता आज सुबह उस समय लगा जब एक व्यक्ति घूमने के लिए निकला। एटीएम बूथ का शटर टूटा हुआ पड़ा देख उसने इमरान चौधरी को फोन कर घटना की सूचना दी। घटना की सूचना पर थाना पुलिस, कामा के एडिशनल एसपी, डीएसपी ने मौके पर पहुंच हालात का जायजा लिया है। एफएसएल व डॉग स्क्वॉड टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है।