चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में गत रात अज्ञात बदमाश गार्ड को बंधक बना तीस लाख रुपए से भरा एटीएम ले उड़े।
पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगरार कस्बे के बाहर स्टेट बैंक आफ इंडिया का एटीएम लूट लेने की सूचना शनिवार सुबह मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को एटीएम मशीन ही गायब मिली।
गार्ड रतन लाल सालवी ने पूछताछ में बताया कि रात बारह बजे अजमेर की ओर से एक ट्रोला आकर रुका जिसमें से उतरे चार जनों ने रुपए निकालने के लिए बूथ खुलवाया। इस दौरान उसे पकड़ लिया एवं बांधकर पटक दिया, जिसके बाद उसके सामने ही बदमाशों ने अपने साथ लाए औजारों से एटीएम मशीन उखाड़ ली और ट्रोले में लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि बदमाशो के जाने के बाद गार्ड चिल्लाया लेकिन सुनसान स्थान होने से कोई नहीं आया सुबह जब लोग आए तो चौकीदार को खोला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली।
पुलिस ने राशि डालने वाली कंपनी के प्रतिनिधि को बुलवाया गया जिसके अनुसार मशीन में करीब तीस लाख रुपए थे। सीसीटीवी फुटेज देखे गए लेकिन उनमें कुछ भी साफ नहीं आया। डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को भी बुलवाया लेकिन लाभ नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।