नई दिल्ली। कारोबारी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई राबर्ट वाड्रा को मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत से धनशोधन मामले में और राहत मिली। अदालत ने वाड्रा की जमानत की अवधि 25 मार्च तक बढ़ाते हुए उन्हें जांच में सहयोग करने का आदेश दिया।
विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने प्रवर्तन निदेशालय के इस अनुरोध पर कि वाड्रा को हिरासत में लेकर धनशोधन के मामले में पूछताछ करने की जरूरत है, यह निर्देश दिया।
वाड्रा ने लंदन के 12 ब्रायंस्टन स्क्वायर स्थित 19 लाख पाउंड की एक संपत्ति की खरीद में धनशोधन के आरोपों के एक मामले में अग्रिम जमानत अर्जी दािखल की थी। यह संपत्ति कथित तौर पर वाड्रा की बताई जा रही है। सोलह फरवरी को अदालत ने वाड्रा को 19 मार्च तक के लिए गिरफ्तारी से राहत दी थी।