नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से कथित तौर पर विदेशी संपत्ति रखने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शनिवार को तीसरे दिन करीब आठ घंटे तक पूछताछ की।
प्रवर्तन निदेशालय ने वाड्रा से बुधवार को करीब साढ़े पांच घंटे पूछताछ करने के बाद उन्हें गुरुवार को फिर से बुलाकर करीब साढ़े नौ घंटे पूछताछ की थी। शनिवार सुबह करीब 11 बजे जामनगर हाउस स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे वाड्रा से दोपहर बाद 1.30 बजे तक पूछताछ की गई और भोजनावकाश के बाद उनसे फिर लगभग साढ़े पांच घंटे पूछताछ हुई।
वाड्रा से ईडी के एक संयुक्त निदेशक और दो उप निदेशक पूछताछ कर रहे हैं। उन पर यह मामला लंदन में एक संपत्ति को लेकर है जिसका मूल्य 19 लाख पाउंड बताया जाता है।
एजेंसी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि गुरुवार को उनसे हुई पूछताछ के दौरान ईडी ने उन्हें संपत्ति के कुछ दस्तावेज और ई मेल का आदान-प्रदान दिखाया था जिससे संकेत मिलता है कि उन्होंने लंदन में संपत्ति खरीदी है हालांकि उन्हाेंने लंदन में संपत्ति होने से पूरी तरह इंकार किया।
वाड्रा के बीकानेर में एक जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 12 फरवरी को जयपुर में ईडी के समक्ष पेश होने की संभावना है। राजस्थान उच्च न्यायालय ने उन्हें जांच एजेंसी के साथ सहयोग करने का निर्देश दिया है। दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें 16 फरवरी तक अंतरिम जमानत दी हुई है।