अजमेर/नई दिल्ली। कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी पत्नी तथा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आवास पर सुरक्षा चूक को लेकर सरकार पर आज जमकर हमला किया और कहा कि सवाल सिर्फ प्रियंका वाड्रा का ही नहीं है, पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा के साथ समझौता किया जा रहा है।
वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट कर मंगलवार को कहा कि यहां मामला सिर्फ प्रियंका, मेरा, मेरी बेटी और बेटे या गांधी परिवार का नहीं है बल्कि देश के नागरिकों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा का है। पूरे देश की सुरक्षा के साथ ही समझौता किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि देश में महिलाएं और बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। लड़कियों के साथ छेड़छाड़ होती है और बलात्कार किया जा रहा है। उन्होंने सवाल किया कि देश में किस तरह का माहौल पैदा किया जा रहा है। सरकार का दायित्व है कि वह देश के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
वाड्रा ने कहा कि यदि हम अपने देश में, अपने घर में, सड़क पर या दिन या रात में कहीं सुरक्षित नहीं हैं तो फिर हम कब और कहां सुरक्षित होंगे।
गौरतलब है कि सोमवार को एक व्यक्ति वाड्रा के आवास पर घुस गया था और इसे उनकी सुरक्षा में चूक मानकर उनके आवास पर तैनात कई सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
राबर्ट वाड्रा ने की अजमेर दरगाह जियारत
अजमेर। कारोबारी एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने मंगलवार को अजमेर दरगाह जियारत की। जियारत के बाद उन्होंने मीडिया से सुरक्षा चूक, महिला सुरक्षा समेत कई मसलों पर बेबाक बात की। उन्होंने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने पर मोदी सरकार पर कडा हमला बोला।