Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिरसा : पांच रोज से सीवर में फंसे युवक को निकालने में लगाए रोबोट - Sabguru News
होम India City News सिरसा : पांच रोज से सीवर में फंसे युवक को निकालने में लगाए रोबोट

सिरसा : पांच रोज से सीवर में फंसे युवक को निकालने में लगाए रोबोट

0
सिरसा : पांच रोज से सीवर में फंसे युवक को निकालने में लगाए रोबोट

सिरसा। हरियाणा में सिरसा के गांव नटार के पास गहरे सीवर में पिछले पांच रोज से फंसे एक युवक को निकालने के लिए आज दो रोबोट को लगाया गया।

सिरसा शहर के मल की निकासी के लिए बनाए इस गहरे सीवर से आस-पास के गावों के किसान खेतों की सिंचाई के लिए जल का उपयोग करते हैंं। पिछली 12 अगस्त को गांव नटार के काला और पूूर्ण नामक युवक इसी मकसद से गांव के पास से गुजर रहे नाले से पानी की निकासी के लिए सीवर का ढक्कन खोलकर देखने लगे और अचानक निकली तेज विषैली गैस से बेसुध होकर नाले में जा गिरे।

पूर्ण को उसी दिन निकाल लिया गया और काला इसमें ही फंसकर ही रह गया। पूर्ण ने तीन रोज तक जिदगी व मौत से जुझते हुए सिरसा के एक निजजी अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि काला की अभी तलाश जारी हैै।

जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा भारतीय सेना व एनडीआरएफ के जवान पांच दिन से इस कार्य में लगे हैं। सिरसा के उपमंडल अधिकारी जयवीर यादव ने बताया कि आधुनिक पद्धति के इन रोबोट से सीवर के मलबे फंसे युवक के निकाल पाने की पूरी उम्मीद है। सेना व एनडरीआरफ के जवान भी बराबर महेनत करने में लगे हुए हैं।