एक तरफ दुनियाभर में 9/11 की 18वीं बरसी पर लोग गम में डूबे हुए है, वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट से हमला हुआ है। यह रॉकेट हमला काफी खतरनाक बताया जा रहा है, लेकिन परिसर के अधिकारियों ने इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
आपको बता दें, यह हमला अमेरिका की तरफ से तालिबान से बातचीत रद्द करने के बाद किया गया है। इस हमले में अबतक जान-माल के कोई नुकसान की पुष्टि नहीं हो पाई है। घटनास्थल के आस-पास कई देशों के दूतावास स्थित हैं। बता दें कि पिछले सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-तालिबान शांति वार्ता को रद्द करने का फैसला किया था।
9/11 की 18वीं बरसी
अमेरिका में 2001 में हुए आतंकी हमलों की आज 18वीं बरसी भी है। 2001 में 11 सितंबर के दिन आतंकवादियों ने यात्री विमानों को मिसाइल की तरह इस्तेमाल करते हुए अमेरिका के विश्वप्रसिद्ध वर्ल्ड ट्रेड टावर और पेंटागन को निशाना बनाया था। इस बड़े आतंकी हमले में 3000 मासूमों की जान चली गई थी।