Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रोजर फेडरर को नंबर एक रैंकिंग पाने के महज एक जीत दूर
होम World Other World News रोजर फेडरर को नंबर एक रैंकिंग पाने के महज एक जीत दूर

रोजर फेडरर को नंबर एक रैंकिंग पाने के महज एक जीत दूर

0
रोजर फेडरर को नंबर एक रैंकिंग पाने के महज एक जीत दूर
रोजर फेडरर को नंबर एक रैंकिंग पाने के महज एक जीत दूर
रोजर फेडरर को नंबर एक रैंकिंग पाने के महज एक जीत दूर
रोजर फेडरर को नंबर एक रैंकिंग पाने के महज एक जीत दूर

स्टटगार्ट | स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर स्पेन के राफेल नडाल को अपदस्थ कर नंबर एक रैंकिंग फिर से वापिस हासिल करने से एक जीत दूर रह गए हैं।

फेडरर ने शुक्रवार को अर्जेंटीना के गुइडो पेला को लगातार सेटों में 6-4 6-4 से हराया और स्टटगार्ट ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए। 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता फेडरर अपना विंबलडन खिताब बचने के उद्देश्य से पूरे क्ले कोर्ट सत्र में नहीं खेले थे और वर्ष के दूसरे ग्रैंड सलेम फ्रेंच ओपन में भी नहीं उतरे थे।

36 वर्षीय फेडरर इस समय नंबर एक नडाल से 100 अंक पीछे हैं और यदि वह रविवार के फाइनल में पहुंचते हैं तो फिर से नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे। हाल में 11 वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाले नडाल थकावट के कारण क्वींस क्लब टूर्नामेंट से हट गए हैं।

रिकॉर्ड आठ बार विंबलडन खिताब जीत चुके फेडरर ने पेला से अपना मुकाबला मात्र 65 मिनट में जीत लिया। फेडरर का सेमीफाइनल में चौथी सीड ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से मुकाबला होगा जिन्होंने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को 6-4 3-6 6-3 से हराया।

कनाडा के मिलोस राओनिक ने तीसरी सीड चेक गणराज्य के टॉमस बेर्दिच को 7-6 7-6 से हराया और सेमीफाइनल में उनका मुकाबला गत चैंपियन फ्रांस के लुकास पोइली से होगा जिन्होंने डेनिस इस्तोमिन को 6-4 6-7 6-3 से हराया।