लंदन। 20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, फ्रेंच ओपन चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल, विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एशले बार्टी और पूर्व नंबर एक अमरीका की सेरेना विलियम्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के प्री क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया।
दूसरी सीड फेडरर ने 27वीं सीड फ्रांस के लुकास पोइली को दो घंटे छह मिनट में में 7-5, 6-2, 7-6 से पराजित किया। फेडरर की यह 350वीं ग्रैंड स्लेम जीत है और वह 17वीं बार विंबलडल के दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गए हैं। फेडरर का अंतिम 16 में इटली के मातियो बेनेटिनी से मुकाबला होगा।
तीसरी सीड नडाल ने फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को एक घंटे 48 मिनट में 6-2, 6-3, 6-2 से हराया और नौंवीं बार विम्बलडन के दूसरे सप्ताह में पहुंच गये। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच पहले ही अंतिम-16 में पहुंच चुके हैं। इस तरह दुनिया के शीर्ष तीन पुरुष खिलाड़ियों ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम के दूसरे सप्ताह में जगह बनाई है।
महिलाओं में टॉप सीड भारती ने इंग्लैंड की हैरियट डार्ट को एकतरफ अंदाज में 6-1, 6-1 से पीट दिया। बार्टी ने यह मुकाबला मात्र 53 मिनट में समाप्त किया और पहली बार विंबलडन के अंतिम 16 में पहुंच गयी। उन्होंने मैच में पांच बार डार्ट की सर्विस तोड़ी।
फ्रेंच ओपन चैंपियन इस वर्ष के शुरु में ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची थी और अब उन्होंने विंबलडन के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। वह पिछले वर्ष विंबलडन में तीसरे दौर में पहुंची थीं।
फ्रेंच ओपन चैंपियन का अंतिम 16 में अमरीका की एलिसन रिस्के से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य मैच में 13वीं सीड स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेनसिच को दो घंटे नौ मिनट में 4-6, 6-4, 6-4 से हराया।
23 बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन और 11वीं सीड सेरेना ने जर्मनी की जूलिया जोर्जिस को एक घंटे 12 मिनट में 6-3, 6-4 से हराया। सेरेना का अंतिम 16 में स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने अमेरिका की लॉरेन डेविस को एक घंटे आठ मिनट में 6-3, 6-3 से हराया।
छठी सीड चेक गणराज्य की पेत्रा क्वीतोवा ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए पोलैंड की मेग्दा लिनेट को एक घंटे नौ मिनट में 6-3, 6-2 से हराया जबकि बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स ने चीन की कियांग वांग को दो घंटे 49 मिनट में 6-2, 6-7, 6-4 से हराया।
पुरुषों में आठवीं सीड जापान के केई निशिकोरी और अमेरिका के सैम क्वेरी ने भी अंतिम 16 में जगह बना ली। निशिकोरी ने अमेरिका के स्टीव जॉनसन को एक घंटे 50 मिनट में 6-4, 6-3, 6-2 से हराया और अपनी 400वीं करियर जीत हासिल की। क्वेरी ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को एक घंटे 53 मिनट में 7-6, 7-6, 6-3 से पराजित किया।