नई दिल्ली। भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव को विएना में चल रहे 2,296,490 यूरो की ईनामी राशि वाले एर्सटे बैंक ओपन एटीपी 500 टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष युगल क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
विश्व में 24वीं रैंक भारतीय-कनाडाई जोड़ी को शीर्ष वरीय पोलैंड के लुकास कुबोट और ब्राजील के मार्सेलो मेलो ने मात्र 54 मिनट के खेल में लगातार सेटों में 6-0, 6-4 से पराजित कर दिया। दूसरी रैंक जोड़ी के सामने बोपन्ना-डेनिस पहले सेट से ही असहज दिखाई दिये, नतीजतन दोनों ने बिना एक भी गेम जीते यह सेट एकतरफा अंदाज़ में गंवा दिया।
दूसरे सेट में दोनों ने पहले दो गेमों पर विपक्षियों की सर्विस ब्रेक कर अंक बटोरे। लेकिन बोपन्ना-डेनिस की सातवें गेम में विपक्षियों ने सर्विस ब्रेक कर सेट और मैच अपने नाम कर लिया। कुबोट-मेलो ने मैच में चार डबल फाल्ट किये, तीन में से दो ब्रेक अंक बचाये और सात में से पांच बार भारतीय-कनाडाई जोड़ी की सर्विस ब्रेक की।
वहीं बोपन्ना-डेनिस ने दो ब्रेक अंक बचाये और तीन में से एक बार ही विपक्षी जोड़ी की सर्विस तोड़ सके। इससे पहले बोपन्ना-डेनिस की जोड़ी को कुबोट-मेलो के हाथों अक्टूबर में हुये शंघाई एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के राउंड-16 में हार झेलनी पड़ी थी।