पालेमबंग । अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने शुक्रवार को कजाखिस्तान की जोड़ी के खिलाफ 2-0 की जीत के साथ 18वें एशियाई खेलों में पुरूष युगल वर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया।
युगल विशेषज्ञ बोपन्ना और दिविज की जोड़ी ने पुरूष युगल सेमीफाइनल मुकाबले में कजाखिस्तान के एलेक्सांद्र बुबलिक तथा डेनिस येवसेयेव को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित करते हुये मात्र 52 मिनट में इन खेलों की टेनिस प्रतियोगिता का पहला स्वर्ण भारत को दिला दिया।
भारतीय जोड़ी ने मैच में तीन में से दो ब्रेक अंक भुनाये और पहले सर्व पर 87 फीसदी अंक बटोरे। उन्होंने कुल 30 विनर्स लगाये। कजाख जोड़ी ने दूसरी ओर चार डबल फाल्ट किये और 11 बेजां भूलें की। उनके पास भारतीय जोड़ी की चार बार सर्विस ब्रेक करने का मौका आया लेकिन वह एक भी ब्रेक अंक नहीं भुना सके।