Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rohit Sharma breaks Sachin's record in over 150 - रोहित शर्मा ने 150 से अधिक के स्कोर में तोड़ा सचिन का रिकार्ड - Sabguru News
होम Sports Cricket रोहित शर्मा ने 150 से अधिक के स्कोर में तोड़ा सचिन का रिकार्ड

रोहित शर्मा ने 150 से अधिक के स्कोर में तोड़ा सचिन का रिकार्ड

0
रोहित शर्मा ने 150 से अधिक के स्कोर में तोड़ा सचिन का रिकार्ड
Rohit Sharma breaks Sachin's record in over 150
Rohit Sharma breaks Sachin's record in over 150
Rohit Sharma breaks Sachin’s record in over 150

नयी दिल्ली । एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड अपने नाम रखने वाले भारत के रोहित शर्मा ने वनडे में 150 से अधिक के स्कोर बनाने के मामले में हमवतन सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया है।

रोहित ने गुवाहाटी में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 152 रन की पारी खेलकर यह रिकार्ड बनाया। इससे पहले सचिन और आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने पांच पांच बार वनडे में 150 से अधिक के स्कोर बनाये थे। रोहित अब इनसे एक कदम आगे निकल गये हैं। भारतीय ओपनर रोहित के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतकों का विश्व रिकार्ड है। उन्होंने वनडे में 150 से अधिक के छह स्कोर बनाये हैं जिनमें 264, 209, नाबाद 208, नाबाद 171, नाबाद 152 और 150 के स्कोर शामिल हैं।

रोहित ने अपनी इस पारी में आठ छक्के लगाये और सर्वाधिक छक्के उड़ाने के बारे में पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को पीछे छोड़ दिया। गांगुली के नाम 311 मैचों में 190 छक्के हैं जबकि रोहित के 189 मैचों में 194 छक्के हो गये हैं। वह सर्वाधिक छक्के उड़ाने के मामले में आठवें नंबर पर पहुंच गये हैं। भारत में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (195) और महेंद्र सिंह धोनी (217) हैं।

यह चौथा मौका है जब रोहित ने एक वनडे में आठ या उससे अधिक छक्के मारे हैं। केवल वेस्टइंडीज़ के क्रिस गेल ही रोहित से अधिक बार यह कारनामा कर पाये है। अन्य भारतीय बल्लेबाज़ों में महेंद्र सिंह धोनी और यूसुफ पठान ने एक एक बार यह कारनामा किया है।

भारतीय ओपनर का यह 20वां वनडे शतक था। उन्होंने 20 वनडे शतकों तक पहुंचने के लिये 183 पारियां खेली हैं और इस मामले में वह चौथे सबसे तेज़ बल्लेबाज़ हैं। सचिन ने 197 पारियों में 20 शतक पूरे किये हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के ए बी डीविलियर्स ने 175 पारियों, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 133 पारियों और दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने 108 पारियों में 20 शतक पूरे किये।

रोहित और विराट के बीच 246 रन की साझेदारी उन दोनों के बीच पांचवीं दोहरी शतकीय साझेदारी है। किसी अन्य जोड़ी के नाम तीन से अधिक दोहरी शतकीय साझेदारियां नहीं है। यह साझेदारी लक्ष्य का पीछा करते हुये भारत की वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने विराट और गौतम गंभीर के बीच 2009 में ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ 224 रन की साझेदारी का रिकार्ड तोड़ा। ओवरऑल लक्ष्य का पीछा करते हुये यह किसी टीम के लिये पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी और दूसरे विकेट के लिये दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।