बेंगलूरु। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह 13 दिसम्बर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे ताकि वह टेस्ट सीरीज में आखिरी दो मैचों में चयन के लिए उपलब्ध हो सकें।
रोहित को आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी लेकिन वह फाइनल सहित आखिरी कुछ मैचों में खेले। अपनी टीम मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार चैंपियन बनाने के बाद वह मुंबई लौटे और फिर बेंगलूरु स्थित एनसीए में पहुंचकर रिहैबिलिटेशन से गुजरे। आज उनका फिटनेस टेस्ट किया जाना था जो उन्होंने पास कर लिया।
फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद माना जा रहा है कि रोहित 13 दिसंबर को मुंबई और दुबई के जरिये ऑस्ट्रेलिया पहुंच सकते है जहां वह चार टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।
रोहित हालांकि पहले टेस्ट मुकाबले से पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंचे जाएंगे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सरकार की तरफ से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर निर्देशों के अनुसार रोहित को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहना पड़ेगा जिसके बाद ही वह टीम के साथ बायो बबल में शामिल हो सकते हैं।
भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर तक एडिलेड में जबकि दूसरा मुकाबला 26 से 30 दिसंबर को मेलबोर्न में है। रोहित 14 दिन की क्वारंटीन अवधि के कारण इन दोनों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसा माना जा रहा है कि रोहित क्रिसमस के बाद ही टीम के साथ जुड़ सकेंगे और सात जनवरी को सिडनी और 15 जनवरी को ब्रिस्बेन में होने वाले मुकाबले में ही भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित की उपलब्धता को लेकर पिछले कई दिनों से संशय की स्थिति बनी हुई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने इससे पहले 26 नवंबर को एक बयान जारी कर कहा था कि रोहित बेंगलूरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं और उनका अगला आकलन 11 दिसम्बर को किया जाएगा जिसके बाद ही बीसीसीआई रोहित की 17 दिसम्बर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भागीदारी पर कोई फैसला लेगा।