स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे 107 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। उपकप्तान रोहित शर्मा (159), लोकेश राहुल (102) श्रेयस अय्यर (53) और ऋषभ पंत (39) की तूफानी पारी के दमपर भारत ने मेहमान टीम के सामने 387 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में मेहमान टीम 280 रन पर ढ़ेर हो गई।
लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा ने 150 बनाते ही अपने आप कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिए। वह दुनिया के एक मात्र ऐसे बल्लेबाज है, जिन्होंने 8 बार 150 से ज्यादा रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 6 बार, सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल ने 5-5 बार 150 से ज्यादा रन बनाये।
यही नहीं वह एक साल में 7 शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए है। वैसे एक साल सबसे ज्यादा 9 शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।
एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज –
1. सचिन तेंदुलकर – 9 शतक
2. सौरव गांगुली – 7 शतक
3. डेविड वॉर्नर – 7 शतक
4. रोहित शर्मा – 7 शतक