Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rohit Sharma said that I am very excited about the first day-night test - Sabguru News
होम Sports Cricket पहले डे-नाइट टेस्ट को लेकर काफी रोमांचित हूं: रोहित

पहले डे-नाइट टेस्ट को लेकर काफी रोमांचित हूं: रोहित

0
पहले डे-नाइट टेस्ट को लेकर काफी रोमांचित हूं: रोहित
Rohit Sharma said that I am very excited about the first day-night test
Rohit Sharma said that I am very excited about the first day-night test
Rohit Sharma said that I am very excited about the first day-night test

नई दिल्ली। भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में होने जा रहे देश के पहले डे-नाइट टेस्ट को लेकर काफी रोमांचित हैं और उन्होंने उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया इस मैच में भी 60 अंक हासिल करेगी।

रोहित ने गुलाबी गेंद से 22 नवंबर से होने जा रहे इस दिन-रात्रि टेस्ट को लेकर पूछे जाने पर गुरूवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा,“ यह पहला मौका है जब हम डे नाइट टेस्ट खेलेंगे। टीम के बाकी खिलाड़ियों का तो पता नहीं लेकिन मैं खुद इस मैच को लेकर बहुत रोमांचित हूं। मैंने दलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से एक मैच खेला था और मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा था।”

जबरदस्त फार्म में चल रहे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में तीन शतक ठोकने वाले रोहित स्पोर्ट्स ब्रांड ट्रूसॉक्स के ब्रांड एम्बेसेडर बने हैं। इसके लांच के मौके पर रोहित ने कहा,“ हम काफी समय से डे नाइट टेस्ट का इंतजार कर रहे थे। हमारा यह इंतजार अब पूरा होने जा रहा है। उम्मीद है कि हम इस मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और पूरे 60 अंक हासिल करेंगे।”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के सामने ईडन गार्डन में डे नाइट टेस्ट खेलने का प्रस्ताव रखा था जिसपर बीसीबी ने सहमति जता दी है। दोनों ही टीमों का यह पहला डे नाइट टेस्ट होगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस मैच के लिये सहमत हैं और बीसीसीआई के नये अध्यक्ष सौरभ गांगुली इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित हैं। टीम के शीर्ष बल्लेबाज़ रोहित ने भी इस मुकाबले को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है।

बांग्लादेश के खिलाफ 3 नवंबर से शुरू हाे रही तीन मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज़ में कप्तानी संभालने जा रहे रोहित ने कप्तानी के मुद्दे पर कहा,“ मेरे लिये यह मायने नहीं रखता है कि मुझे एक सीरीज़ के लिये या एक मैच के लिये कप्तानी मिली है। मेरे लिये यह बड़े गर्व की बात है कि मैं भारत की टीम की कप्तानी कर रहा हूं और टीम का नेतृत्व करते हुये उसे मैदान में ले जा रहा हूं। फिर चाहे कप्तानी एक मैच की हो या एक सीरीज़ की।”

सीमित ओवरों के उपकप्तान और इस ट्वंटी 20 सीरीज़ के कप्तान रोहित ने साथ ही कहा, “मैं कभी यह नहीं सोचता कि मुझे एक सीरीज़ के लिये कप्तान बनाया गया। मुझे जब भी कप्तानी दी जाती है मैं उसके लिये तैयार रहता हूं। वैसे भी कप्तानी का मुद्दा हमारे हाथ में नहीं होता है। जब हमने खेलना शुरू किया था तब हम यही सोचते थे कि देश के लिये खेलें। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि देश की कप्तानी करना एक खिलाड़ी के लिये कितने गर्व की बात है।”

राजधानी के प्रदूषण और विपक्षी टीम बांग्लादेश के खिलाड़ियों के अरूण जेटली स्टेडियम के फिरोज़शाह कोटला मैदान में मास्क पहनकर अभ्यास करने के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा,“ मैं कुछ देर पहले ही फ्लाइट से उतरा था और यहां आने तक मुझे कोई परेशानी महसूस नहीं हुई। पिछले साल भी हमने ऐसे ही मौसम में टेस्ट खेला था और तब भी कोई परेशानी महसूस नहीं हुई थी। हमें बताया गया है कि तीन नवंबर को मैच होना है और हमारे पास मैच को लेकर यही जानकारी है।”

अपने प्रदर्शन को लेकर रोहित ने कहा,“ मैं जब भी मैदान में उतरता हूं तो मेरा लक्ष्य टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करना होता है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी प्रदर्शन को मैं बांग्लादेश के खिलाफ, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ और फिर न्यूजीलैंड दौरे में बरकरार रखना चाहता हूं।”

बीसीसीआई के नये अध्यक्ष सौरव गांगुली के लिये रोहित ने कहा,“ मैं उन्हें बरसों से जानता हूं और जब मैंने खेलना शुरू किया था तब मैं उनके साथ खेला था। मेरी हाल में उनसे मुलाकात हुई थी और इस दौरान हमने टीम चयन पर चर्चा की थी।”

इसी बीच बांग्लादेश क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर लगाये गये आईसीसी के प्रतिबंध के बारे में पूछने पर रोहित सिरे से उखड़ गये और उन्होंने कहा कि वह आईसीसी नहीं है जो इस मुद्दे पर कोई जवाब दें।