Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हमने मैदान पर बहुत गलतियां कीं : रोहित शर्मा - Sabguru News
होम Sports Cricket हमने मैदान पर बहुत गलतियां कीं : रोहित शर्मा

हमने मैदान पर बहुत गलतियां कीं : रोहित शर्मा

0
हमने मैदान पर बहुत गलतियां कीं : रोहित शर्मा
Rohit Sharma said We made a lot of mistakes on the field
Rohit Sharma said We made a lot of mistakes on the field
Rohit Sharma said We made a lot of mistakes on the field

नई दिल्ली। भारत को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बंगलादेश के खिलाफ पहली बार ट्वंटी 20 में मिली शिकस्त के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने माना है कि टीम ने मैदान पर बहुत गलतियां की जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा है।

प्रदूषण से प्रभावित भारत-बंगलादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज़ के पहले ट्वंटी 20 में मेहमान टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, यह बंगलादेश की भारत पर पहली टी-20 जीत है।

मैच के बाद रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों से नाराज़ दिखे और उन्होंने खराब फील्डिंग और गलत डीआरएस फैसलों को भी हार का कारण बताया। उन्होंने कहा,“ हम बंगलादेश से उनकी जीत का श्रेय नहीं ले सकते। हमने बल्लेबाजी करते हुये कई अहम मौके गंवाये। हम अपने स्कोर का बचाव कर सकते थे लेकिन कई गलतियां कीं।”

टीम के कार्यवाहक कप्तान ने कहा,“ मेरा मानना है कि हमने बहुत गलतियां कीं। हमने रिव्यू पर गलतियां कीं। लेकिन आप इन सबसे ही सीखते हैं। हमने सही स्कोर बनाया था लेकिन फील्डिंग में हमने गलतियां कीं। हम हमेशा चाहते थे कि चहल इस प्रारूप में अच्छा करें और उन्होंने मध्य ओवरों में काफी अहम भूमिका निभाई।”

रोहित ने साथ ही गलत डीआरएस पर रिषभ पंत का भी बचाव किया। उन्होंने मैच के दौरान मुशफिकुर रहीम और सौम्य सरकार के गलत डीआरएस पर कहा,“ रिषभ अभी काफी युवा हैं। उन्हें अभी थोड़ा वक्त लगेगा।” उल्लेखनीय है कि मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र ने मुशफिकुर के पगबाधा आउट होने पर रिव्यू नहीं लिया। वहीं पंत ने इसके लिए कप्तान से कोई सलाह नहीं की।

कप्तान ने कहा, “अभी यह कहना काफी जल्दबाजी होगी कि रिषभ इस तरह के फैसले ले सकते हैं या नहीं। हमें उन्हें और समय देना होगा। हमें गेंदबाजों को भी वक्त देना होगा, क्योंकि डीआरएस में गेंदबाज और विकेटकीपर के बीच आपसी सांमजस्य होना जरूरी होता है। लेकिन हमें आगे इन बातों से सीखना होगा।”