Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन के बाद रोहित पर होगा अंतिम फैसला - Sabguru News
होम Sports Cricket ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन के बाद रोहित पर होगा अंतिम फैसला

ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन के बाद रोहित पर होगा अंतिम फैसला

0
ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटाइन के बाद रोहित पर होगा अंतिम फैसला
Rohit Sharma will be finalized after quarantine in Australia
Rohit Sharma will be finalized after quarantine in Australia
Rohit Sharma will be finalized after quarantine in Australia

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बॉर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है लेकिन उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने को लेकर अंतिम निर्णय ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद ही किया जाएगा।

रोहित को दरअसल आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई थी लेकिन वह फाइनल सहित आखिरी कुछ मैचों में खेले। अपनी टीम मुंबई इंडियंस को पांचवीं बार चैंपियन बनाने के बाद वह मुंबई लौटे और फिर बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पहुंचकर रिहैबिलिटेशन से गुजरे जिसके बाद शुक्रवार को उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया ।

रोहित अब 13 दिसंबर को मुंबई और दुबई के जरिये ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे जहां वह चार टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों में चयन के लिए उपलब्ध होंगे।

बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया कि एनसीए की चिकित्सक टीम ने रोहित की अलग-अलग आधार पर फिटनेस की जांच की जिसमें बल्लेबाजी, क्षेत्ररक्षण, विकटों के बीच में दौड़ जैसे पैमाने शामिल हैं। चिकित्सक टीम ने कहा कि रोहित की शारीरिक फिटनेस संतोषजनक रही है हालांकि उन्हें सहनशक्ति पर लगातार काम करने की आवश्यकता होगी।

बीसीसीआई ने बताया कि एनसीए ने रोहित को ऑस्ट्रेलिया में दो सप्ताह की क्वारंटाइन अवधि के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम भी दिया है। जिसके बाद भारतीय टीम की चिकित्सक टीम द्वारा रोहित की फिटनेस की एक बार और संतुष्टि की जायेगी और उसके बाद ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें शामिल किये जाने को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर तक एडिलेड में जबकि दूसरा मुकाबला 26 से 30 दिसंबर को मेलबोर्न में है। रोहित 14 दिन की क्वारंटीन अवधि के कारण इन दोनों मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। रोहित क्रिसमस के बाद ही टीम के साथ जुड़ सकेंगे और सात जनवरी को सिडनी और 15 जनवरी को ब्रिस्बेन में होने वाले मुकाबले में ही भाग लेंगे बशर्ते उन्हें मेडिकल टीम से हरी झंडी मिल जाए।