स्पोर्ट्स डेस्क टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक (215) और रोहित शर्मा के शतक (176) की बदौलत 503 रन पर पहली पारी घोषित की। मयंक और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 317 रन की साझेदारी हुई।
लेकिन रोहित जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तो टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ड्रेसिंग रूम में उनका शानदार स्वागत किया। विराट कोहली ड्रेसिंग रूम के गेट पर खड़े हो गए और तालियां बजाकर रोहित का स्वागत किया। इसके बाद विराट ने रोहित की पीठ थपथपाई। यही नहीं, रोहित के ड्रेसिंग रूम के अंदर जाने के बाद कोहली ने खुद ही गेट बंद किए। जिसका वीडियो इंडियन क्रिकेट टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
View this post on Instagram
🔝knock from @rohitsharma45 👏🏻👏🏻 The dressing room acknowledges #TeamIndia 🇮🇳 #INDvSA
आपको जानकारी में बता दें, रोहित शर्मा ने अब तक 28 टेस्ट मैचों में 42.95 की औसत से 1761 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 10 अर्धशतक जड़े।