Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rohtak : jannayak janata party and aap candidate Pradeep Deswal poll campaign in kaloi-रोहतक से जेजेपी-आप प्रत्याशी प्रदीप देसवाल का किलोई हलके में चुनाव प्रचार - Sabguru News
होम Chandigarh रोहतक से जेजेपी-आप प्रत्याशी प्रदीप देसवाल का किलोई हलके में चुनाव प्रचार

रोहतक से जेजेपी-आप प्रत्याशी प्रदीप देसवाल का किलोई हलके में चुनाव प्रचार

0
रोहतक से जेजेपी-आप प्रत्याशी प्रदीप देसवाल का किलोई हलके में चुनाव प्रचार

रोहतक/चंडीगढ़। जेजेपी-आप गठबंधन के रोहतक लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी प्रदीप देसवाल ने रविवार को हलका गढ़ी-सांपला किलोई के 15 गांवों में लोगों के बीच पहुंचकर चुनाव प्रचार किया।

प्रदीप देसवाल ने रुड़की से शुरू होकर किलोई रिठाल, धामड, ब्राह्मणवास बसंतपुर, चमारिया, ससरोली, सांघी, जसिया, मकड़ोली खुर्द व कलां, भालोठ व पलास्मा में जाकर चुनाव प्रचार किया।

चुनाव प्रचार करते हुए प्रदीप देसवाल ने सीधे-सीधे दीपेंद्र हुड्डा पर हमला बोलते हुए कहा कि दीपेंद्र हुड्डा अपने आप को किसान पुत्र बताते हैं, लेकिन अभी फसल कटाई का समय है, दीपेंद्र हुड्डा को उनके साथ खेत में दराती लेकर उतार दें, साबित हो जाएगा कौन असली किसान पुत्र है। रोहतक की लड़ाई किसान के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के बीच है जिसमें उन्हें पूरा भरोसा है कि रोहतक की जनता किसान के बेटे को अपना आशीर्वाद देगी।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में तानाशाही सरकार है, जब इस भाजपाई सरकार ने जब 3 बार प्रदेश को दंगो में जलवाया, तब हुड्डा पिता पुत्र कहां थे। उन्होंने कहा कि जो लोग आपके दुख सुख में शामिल नहीं हो सकते वो आपके सच्चे प्रतिनिधि कभी नहीं हो सकते।

उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा कभी रोहतक की आवाज रोहतक में बुलंद तरीके से नहीं रख पाए, बल्कि चोबीस इंच के आलू उगाने जैसी बातें करके हमारा सिर शर्म से झुकाया ही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस प्रदेश को जातिवाद की आग में झोंक कर प्रदेश की जनता को बांटने का काम किया है जिसके लिए प्रदेश की जनता भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा को रोहतक लोकसभा का स्थानीय प्रत्याशी तक नहीं मिला, मजबूरीवश उन्हें करनाल से प्रत्याशी लाना पड़ा जिसे रोहतक की जनता वापिस करनाल भेजेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उनकी प्राथमिकता क्षेत्र के युवाओं को रोजगार, दुरुस्त शिक्षा व्यवस्था व अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं, किसान हितैषी नीतियां बनाने की रहेगी।

उन्होंने कहा कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने रोहतक में बदलाव की नींव तो रख दी है, बस बारह मई तक इसको घर घर जाके मंजिल तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जेजेपी आप गठबंधन ने 10 में से 8 साधारण परिवार के युवाओं को टिकट दी है, यही नई राजनीति है यही बदली हुई राजनीति है।

इस अवसर पर जेजेपी रोहतक जिला अध्यक्ष धर्मपाल मकड़ोली, युवा प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सांगवान, संदीप हुड्डा, प्रेम हुड्डा, सतीश भालोठ, मीना मक़डोली, सत्यवान हुमायूंपुर, सुषमा चिडी, सोनू कसरेहती, प्रवेश कंसाला, सुनील खत्री, प्रवेश भुगान, निर्मला लाढोत, भानो किलोई, विनय देसवाल समेत अनेक जजपा व आप के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।