Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
role of viral content in the digital marketing in hindi - वायरल पोस्ट क्या होती है और यह कितनी सही और कितनी गलत - Sabguru News
होम Technology वायरल पोस्ट क्या होती है और यह कितनी सही और कितनी गलत

वायरल पोस्ट क्या होती है और यह कितनी सही और कितनी गलत

0
वायरल पोस्ट क्या होती है और यह कितनी सही और कितनी गलत

वायरल पोस्ट का सच : आए दिन आपको सुनने को मिलता है यह खबर वायरल हो गई है या कोई  वीडियो वायरल हो गया है और इस पर लगभग 5 करोड़ व्यू आ गए हैं या अन्य किसी भी प्रकार का नंबर आपको इनके साथ सुनने को मिल सकता है आपके मन में इसको लेकर कभी ना कभी सवाल उठता होगा कि आखिर इतने व्यू किसी पोस्ट पर या वीडियो पर कैसे आ सकते हैं और उसके साथ यह जो वायरल शब्द जुड़ा होता है आखिर यह क्या होता है किसी चीज के लिए होता है। आज आपको हम बताएंगे आखिर वायरल होता क्या है या वायरल पोस्ट होता क्या है तो चलिए शुरू करते हैं।

वायरल पोस्ट क्या होती है :-

नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं वायरल पोस्ट के बारे में कि आखिर वायरल पोस्ट क्या होती है क्यों होती है और कैसे होती है सबसे पहली चीज वायरल पोस्ट वह होती है जो कि किसी सोशल माध्यम द्वारा एक ऐसी संख्या में पहुंच जाती है जिसकी तुलना करना नामुमकिन होता है और ऐसी पोस्ट द्वारा काफी लोगों का जुड़ाव हो जाता है और जब किसी पोस्ट की वायरल होना है ज्यादा बढ़ जाता है तो फिर स्वाभाविक रूप से सभी लोग इसे नोटिस करने लग जाते हैं चाहे से वह पोस्ट सही हो या गलत।

वायरल पोस्ट कैसे होती है :-

ऐसा आए दिन अक्सर देखने को मिलता है आप यह सब फेसबुक पर ट्विटर पर इंस्टाग्राम पर देखते होंगे और कुछ समय बाद यह भी आपको पता चलता होगा इनमें से कितनी खबरें फेक थी आपको बता दें वायरल पोस्ट करना सोची समझी बुनियाद और कई बार सामान्य ऐसा होता है अगर कोई चीज सच में ऐसी होती है जो कि लोगों को पसंद आते हैं और लोगों के इच्छा करती है कि वह इसे शेयर करें तो यह स्वाभाविक रूप से वायरल होने वाली पोस्ट होती है इसमें किसी का हस्तक्षेप नहीं होता लेकिन अधिक तौर पर जो भी खबरें वायरल होती हैं या पोस्ट वायरल होते हैं उनका सच यह होता है कि वह पोस्ट तो उसके पीछे कई बड़े-बड़े प्लेटफार्म काम कर रहे होते हैं यह प्लेटफार्म कुछ भी हो सकते हैं सोशल मार्केटिंग अन्य वेबसाइट व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम  व अन्य  सोशल मीडिया अकाउंट या एंड्रॉयड एप्लीकेशन विज्ञापन व अन्य।

क्यों की जाती है वायरल पोस्ट या वीडियो :-

इस बात में कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं यह भी हम आपको बताएंगे तो आपको बता दें क्या फिर वायरल पोस्ट करवाता कौन हैं देखिए वायरल पोस्ट जरूरी नहीं है की कोई अपने किसी खास मकसद के लिए सब करा रहा हो पर अधिक तौर पर यह सब किसने किसी खास मकसद के लिए ही होता है आपको बता दें जो इस तरह के काम लेते हैं वह कोई प्राइवेट कंपनी भी हो सकती है, या कोई डिजिटल मार्केटिंग का कार्य करने वाला भी हो सकता है या अन्य।

वायरल खबरों से आम लोग बनते है बेवकूफ

आपको बता दें डिजिटल मार्केटिंग का प्रचलन इन दिनों भारत में बहुत अधिक बढ़ गया है इसके चलते ही कई लोगों को रोजगार भी मिला है इसके लिए आपको एक बात और बता दें खबरें अधिकतर तौर पर वायरल तब होती है जब इनमें कुछ खास होता है कई बार ऐसा भी होता है कि वायरल की गई खबरें झूठ होती हैं और इस झूठ का इस्तेमाल कई लोग बड़े अच्छे तरीके से करते हैं और जब यह सामान्य लोगों के बीच में जाती हैं तो वे इसे बिना सोचे समझे शेयर कर देते हैं तो यह और ज्यादा वायरल होते जाते हैं एक समय ऐसा आता है कि इसने किसी खबर पर या पोस्ट पर इतने अधिक दृश्य हो जाते हैं या फिर भी हो जाते हैं की अनुमान लगाना भी मुश्किल हो जाता है।