अजमेर। अजमेेर जिला रोल बॉल संघ व ऑल सेन्ट्स स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में 13 से 15 जूलाई तक आयोजित 7वीं सब-जूनियर रोल बॉल प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों की 17 टीमों ने भाग लिया। प्रेसीडेन्सी व ऑल सेन्ट्स स्कूल विजेता रही।
अजमेर जिला रोल बॉल संघ के सचिव किशोर कुमार मारोठिया ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अथिति राआउमावि मायापुर की प्राचार्या उषा खत्री मौजूद थीं। खत्री ने सभी विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। उन्होंने सभी टीम प्लेयर्स को भावी जीवन मेें हर मंजिल पाने के लिए प्रेरित किया। खेल के जरिए अपने आप व समाज को स्वस्थ बनाए रखने कि शपथ भी दिलाई।
इससे पहले सुबह के सत्र में खेले गए बालक वर्ग के मैच में टाउन क्लब ने ईस्ट पाइण्ड स्कूल को 3-2 गोल के करीबी अन्तर से हराते हुए प्रथम सेमीफाइनल मे टाउन क्लब ने जगह बनाई।
बालिका वर्ग मे ऑल सेन्ट्स स्कूल ने विकास क्लब को 8-0 गोल से हराते हुए सेमीफाइनल मे जगह बनाई इसी के साथ अन्य मैचों मे बालिका वर्ग मे प्रेसीडेन्सी स्कूल व एचकेएच स्कूल ने सेमीफाइनल मे जगह बनाई।
बालक वर्ग फाइनल मैच
बालक वर्ग में प्रेसीडेन्सी स्कूल ओर मूयर स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें प्रेसीडेन्सी स्कूल ने मयूर स्कूल को 8-4 गोल से हराते हुए खिताब अपने नाम किया। जिसमेें भूवनेश उपाध्याय ने सभी 8 गोल कर अपनी टीम को विजेता बनवाया। उपविजेता टीम से आयुष राजपूत ने 2 गोल, मेहूल भारद्वाज व साधक जैन ने 1-1 गोल करे।
बालिका टीम फाइनल
ऑल सेन्ट्स स्कूल ने फाइनल मैच मे प्रेसीडेन्सी स्कूल को 14-0 गोल से हराते हुए खिताब अपने नाम किया। ऑल सेन्ट्स स्कूल की तरफ से प्रीतिका तारावत व प्रतिभा सिंह नारावत ने 4-4 गोल व जानवी इन्दौरा व मुक्ति ने 3-3 गोल कर अपनी टीम को विजेता बनवाया।
इय प्रतियोगिता मे बालक वर्ग मे सर्वाधिक गोल कर सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का खिताब प्रेसीडेन्सी स्कूल के भूवनेश उपाध्याय ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाडी ऑल सेन्ट्स की प्रीतिका तारावत रही। बालक वर्ग में अपकमिंग खिलाडी का पुरस्कार ईस्ट पाइण्ट स्कूल के करण सिंह सोलंकी व बालिका वर्ग में एचकेएच स्कूल की पूजा दासानी को चुना गया।