अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को अहम कार्यवाही करते हुए किशनगढ़ उपखंड के रूपनगढ़ थानाधिकारी एवं उसके दलाल को एक लाख 45 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक समीरकुमार सिंह ने बताया कि जुनदा रूपनगढ़ निवासी भागचंद की शिकायत पर उक्त कार्यवाही अमल में लाई गई। उन्होंने बताया कि थानाधिकारी कंवरपाल सिंह तथा उसके दलाल रोहित शर्मा को एक लाख 45 हजार की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
इन्होंने भागचंद से जमीनी विवाद में मुकदमे से बचने तथा प्रकरण में एफ.आर. लगाने के लिये पांच लाख की रिश्वत की मांग की थी लेकिन सौदा ढाई लाख रुपए में तय हुआ।
परिवादी भागचंद से मिली शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो दल ने जाल बिछा कर थानाधिकारी कंवरपाल सिंह तथा उसके दलाल रोहित शर्मा को रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।