Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Rootmap for development of model grassland discussed in meeting - Sabguru News
होम Latest news सिरोही में हर ग्राम पंचायत में माॅडल चारागाह बनाने की रूपरेखा तैयार

सिरोही में हर ग्राम पंचायत में माॅडल चारागाह बनाने की रूपरेखा तैयार

0
सिरोही में हर ग्राम पंचायत में माॅडल चारागाह बनाने की रूपरेखा तैयार
sdr सिरोही में जिला परिषद सभागार में बंजर भूमि और चारागाह विकास समिति की बैठक में मौजूद जिला प्रमुख व मुख्य कार्यकारी अधिकारी।
 सिरोही में जिला परिषद सभागार में बंजर भूमि और चारागाह विकास समिति की बैठक में मौजूद जिला प्रमुख व मुख्य कार्यकारी अधिकारी।
sdr
सिरोही में जिला परिषद सभागार में बंजर भूमि और चारागाह विकास समिति की बैठक में मौजूद जिला प्रमुख व मुख्य कार्यकारी अधिकारी।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले की हर ग्राम पंचायत स्तर पर एक-एक माॅडल चारागाह का विकास करने के लिए शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय बंजर भूमि एवं चारागाह विकास समिति की बैठक में चर्चा की गई।

जिला प्रमुख द्वारा ग्राम पंचायत में गोचर भूमि में बबूल के पेडों की कटाई कर निस्तारण किये जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया व जिले की प्रत्येक पंचायत समिति की एक-एक ग्राम पंचायत में माॅडल चारागाह को विकसित किये जाने हेतु सुझाव दिया जिससे कि ग्राम पंचायत के लोगो को रोजगार उपलब्ध हो, वहां के पशुओं को उन्नत किश्म का चारा सहजता एवं सरलता से उपलब्ध हो।

जिला प्रमुख ने विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायत में चारागाह भूमि, जिसका विकास कार्य करवाया जाना हैं, उसकी सूचना सात दिवस में उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
बैठक में जिला परिषद ( नरेगा ) अधीशासी अभियन्ता हकीमुद्दीन ताज द्वारा अवगत कराया गया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना अन्तर्गत जिले की ग्राम पंचायत कैलाश नगर (शिवगंज), पामेरा (रेवदर), उड (सिरोही), गणका (आबूरोड) नया सानवाडा (पिंडवाडा) में चारागाह विकास के कार्य स्वीकृत कर दिए गए हैं ।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री शुभम चैधरी ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जबकि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने चारागाह एवं राजस्व गांवों के संबंध में चर्चा की गई। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र गरवा एवं शिवगंज प्रधान जीवाराम आर्य ने बंजर भूमि एवं चारागाह पर अपने सुझाव रखे। बैठक में चारागाह विकास, चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने, जल एवं भूमि संरक्षण के लिए कार्यो के चिन्हिकरण किये जाने हेतु समीक्षा की गई।