Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत में दोहरा शतक जमाने वाले रुट आईपीएल नीलामी में नहीं उतरेंगे - Sabguru News
होम Sports Cricket भारत में दोहरा शतक जमाने वाले रुट आईपीएल नीलामी में नहीं उतरेंगे

भारत में दोहरा शतक जमाने वाले रुट आईपीएल नीलामी में नहीं उतरेंगे

0
भारत में दोहरा शतक जमाने वाले रुट आईपीएल नीलामी में नहीं उतरेंगे
Roots scoring double century in India will not enter IPL auction
Roots scoring double century in India will not enter IPL auction
Roots scoring double century in India will not enter IPL auction

नई दिल्ली। भारत की जमीन पर अपने 100वें टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जमाने वाले इंग्लैंड के कप्तान जो रुट 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली आईपीएल नीलामी में नहीं उतरेंगे।

इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले दो टेस्ट चेन्नई में खेलने हैं और आईपीएल के 14वें सत्र की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में होनी है। रुट ने चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 218 रन की शानदार पारी खेली लेकिन उन्होंने लगातार दूसरी बार आईपीएल की नीलामी के लिए खुद को पंजीकृत नहीं कराया है।

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इस बार भी नीलामी में शामिल नहीं हुए हैं। स्टार्क ने भी खुद को नीलामी के लिए पंजीकृत नहीं कराया है। स्टार्क आखिरी बार आईपीएल में 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले थे और उन्होंने 13 मैचों में 20 विकेट लिए थे।

दुनिया के शीर्ष आलराउंडरों में से एक बंगलादेश के शाकिब अल हसन इस बार नीलामी का हिस्सा होंगे। वह एक साल का प्रतिबन्ध पूरा कर बंगलादेश की टीम में लौट चुके हैं। शाकिब उन 11 खिलाड़ियों में शामिल है जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है। इस आधार मूल्य के अन्य खिलाड़ियों में केदार जाधव, हरभजन सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जैसन रॉय,मार्क वुड और कॉलिन इंग्राम शामिल हैं।

विश्व के नंबर एक टी 20 बल्लेबाज डेविड मलान का आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये है। मलान अब तक आईपीएल में नहीं खेले हैं। मलान को खरीदने के लिए आईपीएल नीलामी में काफी मारामारी मचेगी।

टेस्ट बल्लेबाज का ठप्पा पाने वाले हनुमा विहारी और मार्नस लाबुशेन का आधार मूल्य एक करोड़ रुपये हैं जबकि विशुद्ध टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 50 लाख रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरेंगे।