

Rose McGowan will make his home claim for legal battle against Winston
लॉस एंजेलिस : अमेरिकी अभिनेत्री रोज मैकगोवन ने हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने को लेकर पैसे जुटाने के मकसद से लॉस एंजेलिस स्थित घर को बेचने की योजना के बारे में खुलासा किया है।
अभिनेत्री ने विंस्टीन पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। अभिनेत्री का घर 19 लाख डॉलर में बिकने की उम्मीद है।
वेबसाइट ‘वैराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, अमेरिकी टीवी शो ‘चाम्र्ड’ की अभिनेत्री जो यौन उत्पीड़न के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही हैं, उन्होंने 1960 के दशक में बने घर को साल 2011 में 13.9 लाख डॉलर में खरीदा था।
मैकगोवन के पास एक समय लॉस एंजेलिस के लॉस फेलिज क्षेत्र में 1920 के दशक में बना करीब 4,300 वर्ग फीट में फैला एंडालुसियन विला हुआ करता था, जिसे उन्होंने 2004 में 18.5 लाख डॉलर में खरीदा था और इसे खरीदी गई कीमत से कम में साल 2011 में अपने संगीत मैनेजर स्कॉट रोजर को 17.75 लाख डॉलर में बेचा था।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE