बेंगलुरु । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मंत्री रोशन बेग ने मंगलवार को कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव तथा अब लोकसभा एग्जिट पोल के अनुमानों के मद्देनजर पार्टी के शोचनीय प्रदर्शन के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्दारामैया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव जिम्मेदार हैं।
बेग ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा,“ मैं एग्जिट पोल के अनुमान देखकर व्यथित हूं। एक कांग्रेस कार्यकर्ता होने के नाते और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से अपना दृष्टिकोण व्यक्त किया है। पार्टी का जो शोचनीय प्रदर्शन रहा है, उसके लिए सिद्दारामैया और राव जिम्मेदार है।” सिद्दारामैया और राव से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग करते हुए उन्होंने कहा, “अगर दोनों नेताओं में थोड़ी भी नैतिकता शेष हो, तो उन्हें बिना इंतजार किए इस्तीफा दे देना चाहिए।”
एक प्रश्न के उत्तर में बेग ने कहा,“ मैंने कांग्रेस छोड़ने का निर्णय नहीं लिया है।” कांग्रेसी नेता ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, “ जब पार्टी का बहुमत नहीं है तो ऐसे में सिद्दारामैया के लिए मुख्यमंत्री बनना कैसे संभव है। वह सरकार गठन के लिए जद (एस) से हाथ मिलाते हैं और अब मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी के कामों में अड़ंगा लगा रहे हैं।”