Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रोशन भारत का पुरस्कार वितरण : गीत-संगीत की सजी महफिल - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer रोशन भारत का पुरस्कार वितरण : गीत-संगीत की सजी महफिल

रोशन भारत का पुरस्कार वितरण : गीत-संगीत की सजी महफिल

0
रोशन भारत का पुरस्कार वितरण : गीत-संगीत की सजी महफिल

मदनगंज-किशनगढ़। रोशन भारत की जीतो इनाम योजना का लकी ड्रा व पुरस्कार वितरण तथा सांस्कृति कार्यक्रम का भव्य समारोह काचरिया पीठ के पीठाधीश्वर डॉ. जयकृष्ण देवाचार्य के सान्निध्य व सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक सुरेश टाक, सभापति सीताराम साहू, आरके मार्बल ग्रुप के डायरेक्टर (वित्त) सुभाष अग्रवाल के आतिथ्य में आरके कम्यूनिटी सेन्टर में आयोजित किया गया। इस मौके पर मौजूद विजेताओं को हाथों हाथ स्टेज पर ही पुरस्कार अतिथियों के द्वारा दिए गए।

किसी पाक्षिक अखबार द्वारा ऐसा भव्य समारोह का आयोजन, शहर की प्रमुख हस्तियां की मौजूदगी और ढेर सारे पुरस्कारों को पूरी पारदर्शिता के साथ पाठकों को देना अजमेर जिले ही नहीं वरन राजस्थान में भी ऐसा शायद ही कभी हुआ होगा❗अतिथियों का स्वागत संपादक विकास छाबड़ा व ब्यूरोचीफ चेतन प्रजापति ने किया।

कार्यक्रम को ऐसे बनाया गया आकर्षक

ड्रा व पुरस्कार वितरण समारोह में सभी प्रतिभागियों को फोन करके कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया साथ ही कार्यक्रम सभी लोगों के लिए खुला रखा गया था। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को और अधिक इंटरेस्टिंग बनाने के लिए इस मौके पर किशनगढ़ के शानदार व जानदार सिंगर्स नीरज आर्य, मोनू सर, निलोफर खान, विक्रम पंवार, यश चौधरी, अरूण कुमावत, निजाम खान, आर.के. शर्मा, पीयूष पाराशर, रूखसाना सरगम ने शानदार गानों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में णमोकार मंत्र व गणेश वंदना तथा स्वच्छ भारत अभियान संदेश को लेकर दो डांस परर्फोमेंस सरगम म्यूजिक एकेडमी की ओर से अंशिमा भांगडिय़ा, आदित्य भांगडिय़ा, पूर्वी मनियार, नंदनी बियानी, कृति बंसल, अलवीरा, प्रिशा गुप्ता, पकल जैन, रिद्धी अग्रवाल, रूखसाना, आदित्य मूंदड़ा, रौनक मालू, कोमल मुलानी, कृष्णा भट्ड़, निशांत शर्मा, अभय सोनी, सूर्या प्रताप सिंह, अमित शर्मा, मोहित व जीतू द्वारा दी गई। एक सोलो डांस अक्षत छाबड़ा व एक प्रस्तुति महक जैन, तनिष्का जैन व क्रिशा जैन ने “से नो टू प्लास्टिक” को लेकर दी।

जादूगर प्रिंस प्रकाश ने कई जादू के करतब दिखाए तो किशोर कुमार भट्ट ने टॉप सिंगर्स की मिमिक्री पेश की। वहीं कार्यक्रम के एंट्री पर दो लड़कों की टीम हर व्यक्ति के नाम व मोबाइल नंबर की पर्ची भरवा रहे थे। जिनमें से कार्यक्रम के लास्ट में ड्रा निकाला गया। इसके लिए करण कलेक्शन की ओर से 1100-1100 रूपए के दो केश वाउचर व 10 अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए गए। इसके लिए विजेता को मौके पर मौजूद रहना आवश्यक था।

ये रहे कार्यक्रम सहयोगी

जैन एण्ड जैन स्टोनेक्स, वर्धमान पल्सेज, पटवारी मार्बल ग्रुप, हेड़ा ग्रुप, सूरजमल तनसुखराय, पूर्व उप सभापति प्रदीप चौधरी, श्री गुणसागर मार्बल एण्ड ग्रेनाइट-वर्ल्ड क्लास मार्बल-श्री गुणसागर इंटरनेशनल, माणकचंद गंगवाल (कड़ेल वाले), एएम मार्बल, महणोत ज्वैलर्स, श्री नमोकार मार्बल एण्ड ग्रेनाइट, एडवोकेट व समाजसेवी मोहम्मद हुसैन, होटल जेनेक्स ग्रुप कार्यक्रम सहयोगी रहे। वहीं कॉ स्पोन्सर इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक से रविन्द्र सिंह खंगारोत, शू स्वागत से सुरेश देवलानी, सरगम म्यूजिक एकेडमी, करण कलेक्शन-सतीश मंघानी, गोविन्द इवेंट-संजय शर्मा, यूनिक इवेंट-किशनगढ़ क्लब के मोहित गर्ग, इण्डिया फिल्मस् – ओमप्रकाश डीडवानिया रहे।

ये रहे पुरस्कार व प्रयोजक

रोशन भारत की शानदार इनामी योजना जीतो इनाम को लेकर पाठकों में भारी उत्साह रहा। जिसमें पाठकों को 80 मुख्य पुरस्कार व प्रत्येक प्रतिभागी को एक निश्चित उपहार रखे गए। योजना के तहत नीलकमल इलेक्ट्रोनिक्स वाले हरीश मुलानी की ओर से वीडियोकॉन कम्पनी की वॉशिंग मशीन, आदिनाथ मोबाइल के अनिल जैन की ओर से सेमसंग मोबाइल फोन, कंचन फर्नीशिंग के अभिनन्दन दरड़ा की ओर से स्लीपवैल कम्पनी का गद्दे का जोड़ा, मनीष गैस एजेंसी – मनीष अग्रवाल की ओर से सूर्या कम्पनी का 3 बर्नर का गैस चूल्हा, सिटी फर्नीचर – मो. आसिफ की ओर से कम्प्यूटर टेबल, रामसहाय प्रजापति-खुशी मार्बल की ओर से मिक्सर ग्राइंडर, श्री केशव स्वीट्स एण्ड नमकीन – राम सहाय प्रजापति की ओर से प्रेस्टिज कम्पनी का रोटी मेकर व सेण्डविच टोस्टर ग्रील, असलम पठान की ओर से 5 विजेताओं को ओरपेट कम्पनी का हैण्ड ब्लेंडर, आर्य मोबाइल एसेसरीज – शंकर साहू-ओम साहू की ओर से 5 विजेताओं को मोबिला कंपनी के हैडफोन, डॉ वसीम मंसूरी-राजस्थान डेंटल क्लीनिक की ओर से 5 विजेताओं को बजाज कम्पनी की इलेक्ट्रीक प्रेस, श्री नाकोड़ा स्टोनेक्स – महावीर प्रसाद मितेश जामड़ की ओर से 5 विजेताओं को मार्बल हैण्डीक्राफ्ट से निर्मित लड्डू गोपाल जी का झूला, मदनगंज ट्यूर एण्ड ट्रेवल्स आइडिया मोबाइल शोरूम – प्रदीप अग्रवाल की ओर से 27 विजेताओं को स्टोरेज कंटेनर्स (4 पीस सेट), कासट एन्टरप्राइजेज – आशिष कासट की ओर से फेना इम्पेक्ट वाश डिटर्जेंट पाउडर 1 किलोग्राम (25 प्रतिभागियों को) तथा गर्ग ट्यूर एण्ड ट्रेवल्स- दीपक गर्ग एवं कंचन फर्नीशिंग की ओर से शेष प्रतिभागियों को प्रत्येक को एक निश्चित उपहार दिया जाएगा। योजना के तहत अखबार में कुल 8 कूपन मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित किए गए। जिनमें से कोई भी 6 कूपनों को काटकर प्रकाशित फॉर्मेट में चिपका कर रोशन भारत ऑफिस जमा कराना था।

ये अतिथि व गणमान्य जन रहे मौजूद

उप सभापति राजकुमार बाहेती, किशनगढ़ एयरपोर्ट डायरेक्टर अशोक कपूर, भाजपा नेता विकास चौधरी, अशोक बोहरा, माणकचंद गंगवाल, विमल कुमार बडज़ात्या, सुरेन्द्र महणोत, मनोज कुमार पाटनी (मोहनपुरा वाले), एडवोकेट व समाजसेवी मोहम्मद हुसैन, समकित पहाडिय़ा, पूर्व विधायक जगजीतसिंह, पूर्व चेयरमेन गुणमाला पाटनी, पूर्व चेयरमेन पारसमल बाकलीवाल, राजकीय यज्ञनारायण अस्तपाल के प्रभारी डॉ. अशोक जैन, मार्बल सिटी हॉस्पीटल के डायरेक्टर प्रदीप पापड़ीवाल, डॉ. एमके बोहरा, डॉ यशवत पारीक, श्रीजी होम्स के सुरेन्द्र कुमार परनामी, सुप्रीम टेक्नोकोम के भानू प्रताप सिंह, करण कलेक्शन के सतीश मंघानी, भगवान ऑप्टिकल के भगवान बुधवानी, आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायत अध्यक्ष प्रकाशचंद गंगवाल, मुनिसुव्रतनाथ दिगम्बर जैन पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी, मंत्री सुभाष जैन, राजकुमार दोषी, कैलाश पाटनी, सम्पत दगड़ा, संजय पापड़ीवाल, संजय पाण्ड्या, प्राणेश बज, चन्द्रप्रकाश बैद, महेन्द्र पाटनी, मोहित खण्डेलवाल, प्रतिपक्ष नेता नगर परिषद राधेश्याम वैष्णव, पार्षद राकेश काकड़ा, पंकज पहाडिय़ा, राकेश शर्मा, परमेन्द्र जोशी, कुलसुम शेख, माया जैन, लायंस क्लब अध्यक्ष मुकेश गोयल-रमाकांत काबरा, सुशील बंसल, लक्ष्मीनारायण सोनगरा, राजेश नवहाल, अभिषेक शर्मा, दीपक शर्मा, जगदीश कोठीवाल, केके जोशी, जयराम मालाकार, दिनेश चौधरी, विकास शर्मा, सूर्यप्रकाश शर्मा, सुशील अजमेरा, पूर्व पार्षद मृदुला व्यास, पूर्व पार्षद मंजू महेन्द्र मेहता, सुमेर गोधा, चेतन गंगवाल (कटारिया) राजकुमार बैद, मुकेश पाण्ड्या, पदम गंगवाल, मुकेश पाटनी, कमल बैद, महेंद्र नाहर, राहुल पाटौदी, विजय गंगवाल, इन्द्र पाटनी, मनीष गोधा, सुभाष चौधरी, मदनलाल छाबड़ा, दामोदर दाधीच, अनिल पाटनी फुलेरा, कैलाश गंगवाल, इशाक खान झाला, अनिल जैन बज, हेमन्त झांझरी, मयंक गोयल, राजू शर्मा, चिराग कोठारी, अनुराग शर्मा, एडवोकेट युनूस देशवाली, अशोक शर्मा, सुनील गहलोत आदि सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

टीम वर्क से परवान चढा कार्यक्रम

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की कमान संभालने वाली टीम में आरके शर्मा, नीरज आर्य, मोनू शर्मा, अभिनन्दन दरड़ा, अशोक गोयल, निर्मल पाटोदी, दिलीप छाबड़ा, संजय छाबड़ा, जितेन्द्र छाबड़ा, मोनू छाबड़ा, अभिषेक पाटनी, राजीव जैथलिया, विनोद पोद्दार, गिरिराज जांगिड़, आशीष कासट, मोहित गर्ग, डीके चौधरी, भागचंद चौधरी, त्रिलोक प्रजापति, विकास पाटनी, सूरज कुमावत, कपिल जैन, विनय बाकलीवाल, राहुल सतीष गंगवाल, राहुल पाटनी, संजय सोगानी, निरंजन शर्मा, संजय कोहली, जयंत राठी, मुकेश पापड़ीवाल आदि शामिल रहे।