Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रॉस टेलर ने विश्व कप सुपर लीग के अंकों के महत्व पर दिया जोर - Sabguru News
होम Sports Cricket रॉस टेलर ने विश्व कप सुपर लीग के अंकों के महत्व पर दिया जोर

रॉस टेलर ने विश्व कप सुपर लीग के अंकों के महत्व पर दिया जोर

0
रॉस टेलर ने विश्व कप सुपर लीग के अंकों के महत्व पर दिया जोर
Ross Taylor emphasizes the importance of World Cup Super League points
Ross Taylor emphasizes the importance of World Cup Super League points
Ross Taylor emphasizes the importance of World Cup Super League points

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने विश्व कप सुपर लीग के अंकों के महत्व पर जोर देते हुए अपनी टीम के साथियों से बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला जीतने के बावजूद पूरी तरह संतुष्ट न होने आग्रह किया है, क्योंकि खेल अभी बाकी है।

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ दो लगातार जीत के साथ अपने विश्व कप सुपर लीग अभियान की शुरुआत की है। टेलर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पहले दोनों मैचों का हिस्सा नहीं थे, हालांकि यह अनुभवी बल्लेबाज अब पूरी तरह फिट है और आज बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में अपनी जगह बनाने के लिए तैयार है।

टेलर ने गुरुवार को एक बयान में कहा, श्रृंखला जीतना अच्छा है, लेकिन यहां विश्व कप अंक का भी सवाल है। श्रृंखला जीतने के साथ-साथ हमारे पास अंक हासिल करने का भी अच्छा मौका है। जैसा कि हमने पूरी गर्मियों में देखा है कि क्वारंटीन से आने वाली टीमों ने तैयार होने के लिए कुछ मैच लिए हैं। हमारे पास आखिरी मुकाबले में अपना रास्ता तय करने का मौका है और मुझे यकीन है कि बांग्लादेश भी इस वनडे सीरीज को जीत के साथ समाप्त करना चाहेगा।

अनुभवी बल्लेबाज ने कहा, मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश आखिरी मुकाबला जीतने से बहुत दूर है। अगर बांग्लादेशी खिलाड़ी महत्वपूर्ण समय पर कैचों को पकड़ते हैं तो हम दबाव में आ जाएंगे। बांग्लादेश हमेशा से एक खतरनाक टीम रही है। अगर आप बांग्लादेश में खेल रहे हैं, तो आपको उनसे भी ज्यादा सावधान रहना होगा। धीमी पिचों के लिहाज से बांग्लादेश एक अच्छी टीम है और यदि क्राइस्टचर्च में ऐसी पिच रहती है तो उनका पलड़ा भारी हो सकता है।

टेलर ने एक साल से अधिक लंबे ब्रेक के बाद वनडे क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर कहा, मैं इस अवसर को अपनी टी-20 क्षमता दिखाने के लिए नहीं देख रहा हूं। पूरी उम्मीद है कि मैं बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम वनडे मुकाबला खेलूं। अगर यह टेस्ट या विश्व कप सेमीफाइनल होता तो मैं खेलता। मुझे नहीं लगता कि मुझे यहां खुद को साबित करने की जरूरत है। मैंने पूर्व में वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा किया है। मैं लगातार रन बनाता आया हूं। टी- 20 विश्व कप के मद्देनजर यह खुद को साबित करने का मौका नहीं है। मैं अपने तरीके से स्थिति के अनुसार खेलता हूं चाहे टेस्ट हो वनडे या फिर टी-20 क्रिकेट।