सबगुरू न्यूज-सिरोही। लोकसभा चुनावों के लिए सिरोही जिले में प्रथम प्रशिक्षण शिविर में उपस्थिति कार्मिकों ने मंगलवार को बिलो स्टेंडर्ड खाना देने पर जबरदस्त नाराजगी जताई। इस प्रशिक्षण में राजपत्रित अधिकारियों से लेकर शिक्षक व मंत्रालयिक स्टाफ भी थे।
बिलो स्टैण्डर्ड खाना मिलने पर पर अधिकांश कार्मिकों ने खाना नहीं खाया। बाद में जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्रकुमार ने प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर कार्मिकों से मुलाकात की और उन्हें बुधवार से बेहतर खाने की व्यवस्था का आश्वासन दिया।
जालोर लोकसभा सीट के अधीन सिरोही जिले के कार्मिक हैं। लोकसभा चुनावों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में इनका प्रथम प्रशिक्षण सेंट पाॅल्स स्कूल में चल रहा है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के खाने की व्यवस्था भी थी। दोपहर को जब खाना दिया गया तो प्रशिक्षण में मौजूद कार्मिकों ने खाने की क्वालिटी को लेकर नाराजगी जताई।
घटिया क्वालिटी का खाना मिलने पर शिक्षक धर्मेंद्र गहलोत के साथ वहां मौजूद कार्मिकों ने मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष घटिया क्वालीटी का खाना देने पर जबरदस्त नाराजगी जताई। इन लोगों ने वहां आए मुख्य कार्यकारी अधिकारी से घटिया क्वालिटी का खाना देने पर रोष जताया। मामला करीब डेढ घंटे तक गर्माया रहा।
अधिकांश कार्मिकों ने खाने की घटिया क्वालिटी के कारण खाना नहीं खाया। बाद में जिला कलक्टर सुरेन्द्रकुमार वहां पहुंचे। उनसे बात करते हुए कार्मिकों ने कहा कि इतना घटिया खाना चुनाव व्यवस्था में कभी नहीं दिया गया। उन्होंने बताया रोटी इतनी सूखी थी कि चबा नहीं सके। चाय एकदम ठंडी थी। जिला कलक्टर ने बुधवार से खाने की क्वालिटी बढिया करने का भरोसा दिया।
ठेके पर है खाने की व्यवस्था
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रशिक्षण में कार्मिकों के खाने की व्यवस्था ठेके पर की गई थी। इसमें दो तरह के भोजन पैकेट्स की व्यवस्था थी। एक स्पेशल, दूसरा साधारण। प्रशिक्षण में शामिल कार्मिकों के लिए साधारण भोजन की व्यवस्था थी। प्रति पैकेट इसकी लागत 66 रुपए का ठेका दिया गया था। इसके अलावा चाय, काॅफी, नाष्ते का भी ठेका दिया हुआ है। ठेकेदार द्वारा साधारण पैकेट में रोटियां दी गई थी, इसी क्वालिटी सही नहीं होने के बाद हंगामा हुआ।