Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राॅयल एनफील्ड ने लॉच की थंडरबर्ड एक्स मोटरसाइकिल - Sabguru News
होम Business Auto Mobile राॅयल एनफील्ड ने लॉच की थंडरबर्ड एक्स मोटरसाइकिल

राॅयल एनफील्ड ने लॉच की थंडरबर्ड एक्स मोटरसाइकिल

0
राॅयल एनफील्ड ने लॉच की थंडरबर्ड एक्स मोटरसाइकिल
Royal Enfield launches Thunderbird 350X, 500X cruiser motorcycle
Royal Enfield launches Thunderbird 350X, 500X cruiser motorcycle
Royal Enfield launches Thunderbird 350X, 500X cruiser motorcycle

नई दिल्ली। बुलेट ब्रांड से मोटरसाइकिल बनाने वाली प्रमुख कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बुधवार को नई मोटरसाइकिल थंडरबर्ड एक्स 500 और थंडरबर्ड एक्स 350 भारतीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा की, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 1,98,878 रुपए और 1,56,849 रुपए है।

कंपनी ने जारी एक बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि न्यू फैक्ट्री बिल्ट, कस्टम लुक मोटरसाइकिल लॉन्च की गई है। भारत के पहले डेफिनिटिव हाईवे क्रूज़र थंडरबर्ड को वर्ष 2002 में लॉन्च किया गया था और अब इसका विस्तार करते हुए थंडरबर्ड एक्स लॉन्च किया गया है।

उसने कहा कि थंडरबर्ड एक्स राॅयल एनफील्ड के यूनिट काॅन्स्ट्रक्शन इंजन पर आधारित है। थंडरबर्ड 500 एक्स सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड, 499सीसी इंजन वाली मोटरसाइकिल है, जो इलेक्ट्राॅनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ 5250 आरपीएम पर 27.2 बीएचपी शक्ति तथा 4000 आरपीएम पर 41.3 ऐनऐम का टाॅर्क उत्पन्न करता है।

थंडरबर्ड 350 एक्स में सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड, ट्विनस्पार्क, 346 सीसी का इंजन है, जो 5250 आरपीएम पर 19.8 बीएचपी की शक्ति और 4000 आरपीएम पर 28 ऐनऐम का टाॅर्क उत्पन्न करता है।

थंडरबर्ड एक्स में अलाॅय व्हील और ट्यूबलेस टायर हैं, जो राॅयल एनफील्ड में पहली बार प्रयोग किए गए हैं। इससे मोटरसाइकिल को ऐसा एटिट्यूड मिलता है, जो इसे सबसे अलग पहचान देता है।