Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
आरपीएफ के ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते, ऑपरेशन अमानत से यात्रियों को राहत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer आरपीएफ के ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते, ऑपरेशन अमानत से यात्रियों को राहत

आरपीएफ के ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते, ऑपरेशन अमानत से यात्रियों को राहत

0
आरपीएफ के ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते, ऑपरेशन अमानत से यात्रियों को राहत

अजमेर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी 24X7 निभा रही है। आरपीएफ की मुस्तैदी एवं त्वरित कार्यवाही से यात्रियों के छूटे सामान को सकुशल वापस लौटाया गया साथ ही लावारिस एवं नाबालिग बच्चों को भी सकुशल सुपुर्द किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत दिनांक 9 दिसंबर को जोधपुर स्टेशन पर व दिनांक 15 दिसंबर को जयपुर स्टेशन पर एक नाबालिक बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बच्चों को चाईल्ड हैल्प लाईन जोधपुर व जयपुर को सुपुर्द किया।

सुरक्षा बल जवानों द्वारा ऑपरेशन अमानत के तहत दिनांक 9 दिसंबर को जयपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बैग, लेपटॉप व एक मोबाईल (जिसमें कुल कीमत लगभग 82,100) भूले जाने पर सामान के मालिकों को बुलाकर उनका सामान सुपुर्द किया। इसी के साथ दिनांक 21 दिसंगबर को श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर गाडी संख्या 14525 में एक यात्री के भूलवश बैग (जिसमें एक सोने की अंगुठी व एक मोबाईल सहित बैग की कुल कीमत लगभग 40,000) छोड़ जाने पर उसे बुलाकर सुपुर्द किया गया।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मिशन ऑपरेशन सतर्क के तहत दिनांक 14 दिसंबर को रेवाडी रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को 36 बोतल अवैध शराब (जिसकी अनुमानित कीमत 14,400 रुपए) एवं दिनांक 17 दिसंबर को रेलवे सुरक्षा बल बांदीकुई द्वारा गाडी सं. 12414 में चैकिंग के द्वौरान एक व्यक्ति को 34 बोतल अवैध शराब (जिसकी अनुमानित कीमत 71,060 रुपए) के साथ पकड़कर राजकीय रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया गया।

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशों में रेलवे यात्रियों की संरक्षित एवं सुरक्षित यात्रा के लिए कटिबद्ध है एवं इसके लिए रेल सुरक्षा बल 24X7 हमेशा तत्पर है। यात्रियों से निवेदन है कि सुरक्षा संबंधी किसी भी घटना पर उपस्थित रेलवे अधिकारियों/कर्मचारियों को सूचना दें या हेल्पलाइन नंबर 139 पर तुरंत सूचित करें।