जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC में फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर (FDO) और असिस्टेंट फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर पद (AFO) के लिए भर्ती निकली है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने फिशरीज डिपार्टमेंट में एफडीओ और एडीओ के 16 पदों पर आवेदन मांगे हैं।जिनमें आयोग ने फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर (FDO) के 6 पद और असिस्टेंट फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर (AFO) के 10 पदों पर वैकेंसी निकली हैं।
शैक्षणिक योग्यता –
- मत्स्य विकास अधिकारी (FDO) – मत्स्य विज्ञान में मास्टर डिग्री (M.F. Sc.) या मत्स्य पालन स्पेशल पेपर के साथ M.Sc. Zoology, भारतीय लॉ द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है
- सहायक मत्स्य विकास अधिकारी (AFDO) – मत्स्य विज्ञान में मास्टर डिग्री (M.F.Sc.) या मत्स्य पालन स्पेशल पेपर के साथ M.Sc. Zoology, भारतीय लॉ द्वारा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से या बैचलर ऑफ फिशरीज साइंस (B.F.Sc.) सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज एजुकेशन, मुंबई से प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम में एक साल का डिप्लोमा।
आयु-
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 24 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए।
आवेदन फीस-
जनरल वर्ग के उम्मीदवारों 250 रुपये तथा एसएसी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये आवेदन फीस है।
वेतनमान-
मत्स्य विकास अधिकारी (FDO) – Level 14 (Grade Pay- Rs. 5400/-)
सहायक मत्स्य विकास अधिकारी – Level 11 (Grade Pay Rs. 4200/-)
उम्मीदवारों को इसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर (FDO) और असिस्टेंट फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर (AFO) पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2019 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए 14 अगस्त 2019 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।