अजमेर| राजस्थान लोकसेवा आयोग ने सहायक निरीक्षक (एसआई) परीक्षा 2016 का परिणाम जारी कर दिया हैं।
आयोग सचिव के के शर्मा के अनुसार आयोग अजमेर मुख्यालय ने सोमवार देर रात यह परिणाम जारी किया। शर्मा ने बताया कि इसमें 11 हजार 346 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। उन्होंने बताया कि दो अभ्यर्थियों का परिणाम तकनीकी कारणों से रोका गया है।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। RPS ने 7 अक्टूबर 2019 को सब इंस्पेक्टर और प्लैटून कमांडर पदों पर भर्ती के लिये ज्वाइंट कांपेटेटिव एग्जाम आयोजित किया था। इस एग्जाम को राजस्थान के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था।