अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली आरएएस प्री-2018 परीक्षा निर्धारित आगामी पांच अगस्त को ही कराई जाएगी।
आयोग के सचिव प्रेम चंद बेरवाल ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा-2018 आगामी पांच अगस्त को राज्य के कुल 1454 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
बेरवाल ने बताया कि आयोग ने इसके लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए है। साथ ही परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र शीघ्र जारी कर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इस प्रदेश स्तरीय परीक्षा में करीब पांच लाख दस हजार परीक्षार्थियों के बैठने की संभावना है।
गौरतलब है कि आरएएस प्री 2018 आयोग के अध्यक्ष के अभाव में आयोग के लिए चुनौती बनी हुई थी। हाल में वरिष्ठ आईएएस दीपक उप्रेती की अध्यक्ष पद पर नियुक्ति के बाद यह संभव हो पाया हैं।