अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ से दिल्ली के बीच राष्ट्रीय राजमार्गों पर जनसुविधा के लिए विभिन्न ओवरब्रिज निर्माण एवं विकास पर 1000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने आज विज्ञप्ति के जरिए दी।
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अजमेर मूल के केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव तथा सांसद भागीरथ चौधरी के साथ मंगलवार रात हुई बैठक के बाद अधिकारियों को सैद्धांतिक एवं वित्तीय मंजूरी प्रदान की। राष्ट्रीय राजमार्ग पर विकास के काम चालू वित्त वर्ष 2021-22 में ही पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है।
अजमेर का दर्द एवं जरूरत लिए सांसद मंत्री भूपेंद्र यादव तथा सांसद भागीरथ चौधरी, नितिन गडकरी से मिले और राष्ट्रीय राजमार्गों के सुद्रढ़ीकरण में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते, उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराते विकास की मांग रखी।
गडकरी ने दोनों नेताओं को गम्भीरता से सुनकर हाथों हाथ अधिकारियों को अजमेर से लगते किशनगढ़ के रास्ते दिल्ली तक सुविधा को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण की मंजूरी प्रदान कर दी है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 79 के दिलवाड़ा, अजमेर जिले के बरल द्वितीय के निकट, किशनगढ़ में बांदनवाड़ा जैसा नवीन फ्लाइ ओवर, के अलावा किशनगढ़-जयपुर के मध्य पाटन, बांदरसिंदरी, दादरी, मोखमपुरा, सांवरदा, मेहला, के साथ साथ श्रीनगर-खेड़ा चौराहे पर ओवरब्रिज बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी दी। इन पर केन्द्र सरकार का सड़क परिवहन विभाग एक हजार रुपए खर्च करेगा।
केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव तथा सांसद भागीरथ चौधरी को गडकरी ने भरोसा दिलाया है कि अजमेर की जरूरतों व विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।