नई दिल्ली। रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए हर टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश कर रही है। इसी कड़ी में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने एक प्लान में थोड़ा अपडेट किया है। BSNL ने अपने 1,188 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान को अपडेट कर वैलिडिटी में बढ़ोतरी कर रही है।
बता दें, कंपनी ने 1,188 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान को 345 दिनों की वैधता के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आ रहा है। BSNL ने अपने इस प्लान में सीधे 20 दिनों की बढ़ोतरी कर दी है। BSNL की तमिलनाडु वेबसाइट पर प्लान बदलाव के साथ पोस्ट किया गया है। इसके अलावा यह 16 जनवरी 2020 तक लागू है।
बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहक को अपने होम सर्कल और नेशनल रोमिंग में किसी भी नेटवर्क पर प्रतिदिन 250 मिनट की वॉयस कॉलिंग की सुविधा ही मिलेगी। इसके अलावा 5GB डेटा और 1200 एसएमएस की सुविधा भी मिलत रही है।