नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी सरकार बड़े लोगों का साढ़े तीन लाख रुपए का कर्ज माफ कर सकती है, लेकिन किसानों को महज 17 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से देती है तो यह निश्चित रूप से देश के अन्नदाता का अपमान है।
गांधी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के मुद्दे पर आयोजित विपक्षी दलों की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के अंतरिम बजट में किसान को छह हजार रुपए सालाना मदद देने की घोषणा की है। इस तरह से मोदी सरकार ने किसान को प्रति दिन 17 रुपए की मदद देने का ऐलान किया और यह देश के किसान का अपमान है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल में हर मोर्चे पर असफल रही है। सबसे ज्यादा धक्का उसने देश के युवाओं को पहुंचाया है और उनके लिए रोजगार के अवसर समाप्त किए हैं। किसानों की कोई सुध नहीं ली गई है और अब उन्हें 17 रुपए हर दिन देकर अपमानित किया जा रहा है।
इससे पहले गांधी ने ट्वीट किया कि प्रिय नमो, पांच साल की आपकी अक्षमता और अहंकार ने हमारे किसानों का जीवन तबाह कर दिया। उनको मात्र 17 रुपए प्रतिदिन देना उनका और उनके काम का अपमान है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों का अपमान किया है।